14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs SL: श्रेयस अय्यर ने टी-20 इंटरनेशनल में बनाए कई वर्ल्ड रिकॉर्ड, विराट कोहली को छोड़ा पीछे

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया है. तीनों मैचों में श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की और सभी मैच में नॉट आउट रहे. उन्होंने अपनी तीनों परियों में अर्धशतक भी जड़ा है. इसके साथ ही श्रेयस अय्यर के नाम कई विश्व रिकॉर्ड हो गये हैं. उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया.

श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज नॉट आउट रहने वाले श्रेयस अय्यर ने बल्ले से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने तीनों मैचों में अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने अपने इस प्रदर्शन के साथ कई विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है. यह भारतीय टीम के लिए एक अच्छा संकेत है. अगला टी-20 विश्व कप कुछ ही महीने दूर है. श्रेयस अय्यर की पारी से भारत ने श्रीलंका पर क्लीन स्वीप किया.

तीनों मैच में नाबाद रहे श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर ने तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में 45 गेंदों में 73 रन की पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया. उन्होंने भारत की पहली दो जीत में 57 और 74 के नाबाद स्कोर दर्ज किए थे और दाएं हाथ के बल्लेबाज ने तीसरे गेम में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा. श्रेयस अय्यर की पिछले साल सर्जरी के बाद एक उलटफेर हुआ था, जिसने उन्हें काफी समय तक टीम से बाहर रखा गया था.

Also Read: Ind vs SL: श्रेयस अय्यर की फिफ्टी की हैट्रिक, भारत ने श्रीलंका का किया सूपड़ा साफ, 3-0 से सीरीज पर कब्जा
अय्यर ने चोट के बाद की शानदार वापसी

चोट के बाद उन्होंने शानदार वापसी की. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में उनके बल्ले से 200 से अधिक रन निकले. अपने रन-स्कोरिंग के साथ, श्रेयस ने तीन टी-20 आई द्विपक्षीय श्रृंखला में एक भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक रन बनाने की सूची में पूर्व कप्तान विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है. कोहली ने पहले 2015/16 श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 199 रनों के साथ रिकॉर्ड बनाया था. कोहली ने 160.48 के स्ट्राइक रेट से तीन अर्धशतक भी लगाए थे.

भारत के लिए 3 मैचों की टी-20 आई सीरीज में सर्वाधिक रन

204 – श्रेयस अय्यर – बनाम श्रीलंका – 2022

199 – विराट कोहली – बनाम ऑस्ट्रेलिया – 2016

183 – विराट कोहली – बनाम वेस्टइंडीज – 2019

164 – केएल राहुल – बनाम वेस्टइंडीज – 2019

159 – रोहित शर्मा – बनाम न्यूजीलैंड – 2021

Also Read: IND vs SL: श्रेयस अय्यर की शानदार 74 रन की नाबाद पारी की बदौलत भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से रौंदा
रन के मामले में केवन डेविड वॉर्नर हैं आगे

दिलचस्प बात यह है कि तीन मैचों की द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में केवल डेविड वार्नर ने श्रेयस से अधिक रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ने 2019 में श्रीलंका के खिलाफ तीन पारियों में 217 रन बनाए थे, जिसमें दो अर्धशतक और एक शतक शामिल था.

लगातार 3 अर्धशतक बनाने वाले दूसरे भारतीय

सबसे छोटे प्रारूप में अर्धशतक बनाने की बात करें तो श्रेयस यह उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं. कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल पहले ही इस मील के पत्थर तक पहुंच चुके हैं. लेकिन जब द्विपक्षीय टी-20 आई सीरीज की बात आती है, तो श्रेयस, कोहली के बाद लगातार तीन अर्धशतक लगाने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें