26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs SL: विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से मांगा ब्रेक, रोहित भी हो सकते हैं बाहर

IND vs SL Virat Kohli Break: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने वनडे और टेस्ट पर ध्यान देने के लिए एक बार फिर टी20 से ब्रेक मांगा है. वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अंगूठे की चोट से जूझ रहे हैं और वह इस सीरीज से बाहर हो सकते हैं.

IND vs SL Virat Kohli Break: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने वनडे और टेस्ट पर ध्यान देने के लिए एक बार फिर टी20 से ब्रेक मांगा है. दरअसल, बांग्लादेश दौरे से लौटने के बाद, कोहली श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए वापसी से पहले कुछ समय के लिए छुट्टी लेंगे. इस सीरीज में कोहली के साथ केएल राहुल और रोहित शर्मा की भी कमी खलेगी. वहीं हार्दिक पांड्या को टी20 टीम की कमान सौंपी जा सकती है. बता दें कि बीसीसीआई आज शाम श्रीलंका सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर सकती है.

कोहली और रोहित टी20 के लिए उपलब्ध नहीं 

इसकी जानकारी देते हुए बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट्स को बताया कि, ‘विराट ने सूचित किया है कि वह टी20 के लिए उपलब्ध नहीं हैं. वह वनडे सीरीज के लिए वापसी करेंगे. वहीं ​​रोहित की बात है तो यह मुश्किल लग रहा है और हम उनकी वापसी में जल्दबाजी नहीं करना चाहते. वह फिट है या नहीं, इस पर फैसला आने वाले समय में किया जाएगा. वह बल्लेबाजी कर रहा है लेकिन खिलाने में जोखिम नहीं उठा सकता है.’ इससे पहले विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे के बाद एक लम्बा ब्रेक लिया था. उन्होंने भारत के वेस्टइंडीज और जिमबाब्वे दौरे के दौरान ब्रेक लिया था, जिसके बाद वह एशिया कप में अपने शतक के सूखे को खत्म कर पाए थे. उन्होंने अपने ब्रेक लेने को लेकर एक इंटरव्यू में भी कहा था, ‘मैंने अपने जीवन में पहली बार एक महीने तक अपने बल्ले को नहीं छुआ.’

अंगूठे की चोट से जूझ रहे हैं रोहित

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बांलादेश के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान लगी अंगूठे की चोट से जूझ रहे हैं. फरवरी में होने वाली ऑस्ट्रेलिया सीरीज के साथ, बीसीसीआई कोई जोखिम नहीं लेना चाहता. मेडिकल टीम चोट का आकलन करेगी. वह तभी लौटेंगे जब वह 100% फिट होंगे. वहीं श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया टी20 का कप्तान बनाया जा सकता है. हार्दिक ने इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत की कप्तानी की थी. जिसमें टीम इंडिया ने कीवी टीम को 1-0 से हराया था. टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया का नया टी20 कप्तान बनाए जाने की बात चल रही है.

भारत-श्रीलंका सीरीज का पूरा शेड्यूल

श्रीलंका की टीम भारत दौरे की शुरूआत टी20 सीरीज से करेगी. इस सीरीज का पहला मैच 3 जनवरी को मुंबई में, दूसरा मैच 5 जनवरी को पुणे में जबकि तीसरा और अंतिम मुकाबला 7 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा. वहीं इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी. जिसका पहला मुकाबला 10 जनवरी को गुवाहाटी, दूसरे मैच 12 जनवरी को कोलकाता जबकि तीसरा और अंतिम वनडे 15 जनवरी को तिरुवंतपुरम में खेला जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें