India vs Sri Lanka: टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया है. अब भारत की नजर दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर है. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भारतीय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया, उन्हें प्लेयर ऑफ दी सीरीज से सम्मानित किया गया.
युजवेंद्र चहल ने मोहम्मद सिराज के हेयर स्टाइल का उड़ाया मजाक
भारत-श्रीलंका तीसरे टी20 मैच के बाद युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपने चहल टीवी के लिए मैन ऑफ दी सीरीज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) से इंटरव्यू किया. जिसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी अचानक पहुंच गये. लेकिन युजी चहल ने सिराज को ट्रोल कर दिया. चहल ने सिराज के हेयरस्टाइल का जमकर मजाक उड़ाया. अय्यर के साथ बातचीत में अचानक सिराज के पहुंचने पर चहल ने कहा, सिराज का स्वागत करें. उनके बाल देखिए, ऐसा लग रहा है कि घास में बहुत समय से पानी नहीं डाला गया है. घास एकदम से सूख गयी है.
Also Read: IND vs SL: मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने मैदान पर अंपायर के साथ की मस्ती, वीडियो वायरल
चर्चा में सिराज का हेयरस्टाइल
मोहम्मद सिराज ने तीसरे और आखिरी टी20 मैच में शानदार गेंदबाजी की और एक विकेट भी चटकाया. सिराज अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ अपने हेयरस्टाइल के लिए चर्चा में रहते हैं. युजी चहल ने बातचीत में सिराज से उनके हेयरस्टाइल के बारे में पूछा, क्या यह सच है कि हर मैच से पहले आप बाल कटवाने सैलून जाते हैं. इसपर सिराज ने कहा, ऐसा कुछ नहीं है, बस इसी तरह बाल कटाता हूं, इसमें कोई भी लॉजिक नहीं है.
From mantra of success to a guest apperance! 😎😎
Chahal TV Special: @ShreyasIyer15, with @mdsirajofficial for company, chats with @yuzi_chahal after #TeamIndia's T20I series sweep. 👌 👌 – By @Moulinparikh
Full interview 🎥 🔽 #INDvSL @Paytm https://t.co/FOL75d7bIs pic.twitter.com/4Awzp9BvIK
— BCCI (@BCCI) February 28, 2022
श्रेयस अय्यर सीरीज में रहे नाबाद, जमाया हैट्रिक अर्धशतक
श्रेयस अय्यर श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में एक बार भी आउट नहीं हुए. नाबाद रहते हुए अय्यर ने हैट्रिक अर्धशतक की मदद से 200 से अधिक रन बनाये. श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में अय्यर ने 5 चौके और दो छक्कों की मदद से 28 गेंदों में नाबाद 57 रन बनाये. जबकि दूसरे मैच में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 44 गेंदों में नाबाद 74 रन बनाये. जबकि आखिरी मैच में उन्होंने 45 गेंदों में 9 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 73 रन बनाये.