West Indies Squad Against India For 1st Test : भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत होने वाली है. क्रिकेट वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ डोमिनिका में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी 13 सदस्सीय टीम की घोषणा कर दी है. इस टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज टीम की कमान क्रेग ब्रेथवेट संभालते हुए नजर आयेंगे. इस टीम ने दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को मौका दिया गया है जबकि साल 2021 के बाद ऑलराउंडर खिलाड़ी रहकीम कॉर्नवाल की टीम में वापसी हुई है.
दो बाएं हाथ के बल्लेबाजों एलिक अथानाज और किर्क मैकेंजी भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज टीम के लिए अपना डेब्यू करेंगे. जिन्होंने हाल में ही बांग्लादेश के दौरे पर गई ए टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था. अथानाज ने अब तक 30 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें दो शतक सहित 1,825 रन बनाए हैं. दूसरी ओर मैकेंजी के पास 9 फर्स्ट क्लास खेलों का अनुभव है, जिसमें उन्होंने एक शतक सहित 591 रन बनाए हैं.
BREAKING NEWS – CWI announces squad for the first match of the Cycle Pure Agarbathi Test Series powered by Yes Bank against India. #WIvIND
Read More⬇️ https://t.co/YHv1icbiLj
— Windies Cricket (@windiescricket) July 7, 2023
वेस्टइंडीज टीम के ऑलराउंडर रहकीम कॉर्नवाल नवंबर 2021 में अपने आखिरी टेस्ट के बाद पहली बार वापसी कर रहे हैं. उन्होंने अब तक 9 टेस्ट में 34 विकेट लिए हैं. बता दें कि कॉर्नवाल ने 2019 में वेस्टइंडीज में भारत की आखिरी टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया था.
क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप कप्तान), एलिक अथानाजे, टैगेनारिन चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ दा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, रेमन रीफर, केमर रोच, जोमेल वारिकन.
रिजर्व खिलाड़ी – टेविन इम्लेक और अकीम जॉर्डन.
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, ईशान किशन (विकेटकीपर), नवदीप सैनी.