15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs NZ: क्या दूसरे वनडे में रोहित शर्मा देंगे Umran Malik को मौका? जानिए कैसी हो सकती है संभावित प्लेइंग XI

IND vs NZ 2nd ODI Playing XI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज दूसरा वनडे मैच रायपुर में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने पहले वनडे में जीत दर्ज की थी, लेकिन बड़े स्कोर के बावजूद भारत ने यह मैच आखिरी ओवर में 12 रन से जीता था. ऐसे में दूसरे वनडे में भारतीय प्लेइंग XI में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

India vs New Zealand 2nd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज (21 जनवरी) तीनों मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. दोंनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा. टीम इंडिया ने पहले वनडे में न्यूजीलैंड को 12 रन से हराकर सीरीज में 1-0 से आगे है. भारत दूसरा वनडे जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बना लेगा. वहीं कीवी टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज बचाना चाहेगी. न्यूजीलैंड के लिए करो या मरो वाला मैच होगा. ऐसे में आइए जानते हैं कैसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI.

टीम इंडिया में हो सकते हैं ये बदलाव

टीम इंडिया ने पहला वनडे जीतकर सीरीज में बढ़त बना ली है. पहले मैच में भारत ने मेजबान टीम को 12 रन से हराया था. इस मैच में भारत के शिर्ष क्रम के बल्लेबाज विफल रहे थे, हालांकि, सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के दोहरे शतक ने टीम को 8 विकेट पर 349 के स्कोर तक पहुंचा दिया था. 350 रनों के विशाल लक्ष्य के बावजूद भारत यह मुकाबला आखिरी ओवर में मुश्कील से जीता. भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के 131/6 स्कोर तक कसी हुई गेंदबाजी की थी, लेकिन इसके बाद माइकन ब्रेसवेल ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से भारतीय गेंदबाजों को दवाब में ला दिया था. वे सभी गेंदबाजों की पिटाई कर रहे थे. यहां पर भारत को तेज गेंदबाज उमरान मलिक की कमी खली थी. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में उमरान को मौका देने के साथ बल्लेबाजी क्रम में भी बदलाव कर सकते हैं. ईशान किशन को पहले वनडे में चौथे क्रम में उतारा गया था, लेकिन दूसरे मैच में ईशान से पहले सूर्यकुमार यादव को भेजा जा सकता है.

कब और कहां देखें लाइव

भारत-न्यूजीलैंड दूसरा वनडे मुकाबला 21 जनवरी को दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. यह मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar एप पर उपलब्ध रहेगी.

Also Read: IND vs NZ: पहले वनडे में जीत के बाद भी टीम इंडिया को बड़ा झटका, आईसीसी ने लगाया जुर्माना
भारत संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर/ उमरान मलिक, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी

न्यूजीलैंड संभावित प्लेइंग XI

फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान/विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, हेनरी शिपले, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें