20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs NZ: कप्तान कोहली के टॉस जीतते ही खुशी से झूमा सोशल मीडिया, विराट नाचते हुए पहुंचे ड्रेसिंग रूम!

India vs New Zealand, Mumbai Test: भारत-न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

India vs New Zealand : भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आज दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी का फैसला किया है. वहीं न्यूजीलैंड की टीम गेंदबाजी कर रही है. वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) के टॉस जीतते ही सोशल मीडिया खुशी से झूम उठा. सोशल मीडिया पर लोगों ने कप्तान कोहली के लिए तरह-तरह के मैसेज ट्वीट कर उन्हें बधाई देने लगे.

विराट कोहली को टॉस जीतने पर बधाई देने में सबसे पहला नाम रहा टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर का. अपने मजेदार ट्वीट्स और मीम के लिए जाने वाले वसीम जाफर ने एक वीडियो शेयर कर विराट कोहली के टॉस जीतने पर खुशी जाहिर की. वहीं बाकि यूजर्स ने भी कोहली के टॉस जीतने पर अपने खुशी का इजहार करते हुए कई तरह के ट्वीट किए. तनुशा कोहली नाम के एक यूजर ने विराट कोहली के डांस करने का एक वीडियो शेयर किया. जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा टॉस के बाद विराट कोहली.


Also Read: India vs New Zealand LIVE: भारत ने किया पारी का आगाज, शुभमन गिल और मंयक ने दिलायी शानदार शुरुआत
https://twitter.com/castledstub/status/1466649646516748294

बता दें कि टॉस के लिए विराट को काफी ट्रोल भी किया गया है. अक्सर ये देखने को मिलता है कि विराट कोहली कई अहम मुकाबलों में टॉस हार जाते हैं. अभी हाल रही में हुए टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के अहम मुकाबलों में टॉस गंवा दिया है. दुबई में हुए टी20 वर्ल्ड कप में ओस के कारण टॉस की भूमिका काफी अहम थी. वर्ल्ड कप में जिस भी टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी चुना वह टीम विजयी रही. फाइनल मुकाबले में भी यहीं देखने को मिला जहां बाद में बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने खिताब अपने नाम किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें