22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs NZ: मुंबई में कीवी गेंदबाज एजाज पटेल का धमाका, भारत के 10 बल्लेबाजों को आउट कर रचा इतिहास

India vs New Zealand : भारत के खिलाफ एजाज पटेल ने 10 विकेट अपने नाम कर इतिहास रच दिया है. इसीके साथ उन्होंने भारत के अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

India vs New Zealand : भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज जारी है. सीरीज का पहला टेस्ट मैच ड्रा होने के बाद दूसरा मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में दो खिलाड़ियों ने धूम मचा रखी है. भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज मंयक अग्रवाल ने तो कीवी टीम की तरफ से गेंदबाज एजाज पटेल (Azaj Patel) ने. मयंक अग्रवाल ने जहां शानदार 150 रन की पारी खेली तो वहीं एजाज ने बैक-टू-बैक 10 विकेट अपने नाम किए. इसके साथ ही एजाज ने टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई टेस्ट में कीवी स्पिनर एजाज पटेल ने कमाल ही कर दिया. उन्होंने भारतीय टीम के 10 बल्लेबाजों को शिकार बनाया. एजाज ने कप्तान कोहली, चेतेश्वर पुजारा और रविचन्द्रन अश्विन को खाता भी नहीं खोलने दिया. यही नहीं एजाज ने शानदार बल्लेबाजी कर रहे मयंक अग्रवाल को 150 रन पर चलता किया और कीवी टीम को बड़ी सफलता दिलायी. एजाज की फिरकी ऐसी घुमी की भारतीय बल्लेबाज उसके सामने चारो खाने चित नजर आए.

Also Read: IND vs NZ: मुंबई में जन्मे इस कीवी क्रिकेटर ने किया टीम इंडिया के नाक में दम, धारदार गेंदबाजी कर झटके 6 विकेट

एजाज पटेल ने जयंत यादव का विकेट लेते ही अनिल कुंबले और जिम लेकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर लिया. 141 साल के टेस्ट इतिहास में अभी सिर्फ दो गेंदबाज ही ऐसे हैं जिन्होंने एक पारी में 10 विकेट लिए हैं.भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने 1999 में बराबर किया. कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैच में एक पारी में सभी 10 बल्लेबाजों को आउट किया था. सबसे पहले यह कारनामा इंग्लैंड के जिम लेकर (Jim Laker) ने किया था. बता दें कि एजाज पटेल का जन्म 21 अक्टूबर 1988 को मुंबई में हुआ था. उनका परिवार तब न्यूजीलैंड जाकर बस गया था जब ऐजाज सिर्फ 8 साल के थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें