भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए तीसरे टी20 मुकाबले को टीम इंडिया ने 73 रनों से जीत लिया. देशभर को टीम इंडिया के इस जीत का इंतजार था. वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन को पीछे छोड़ते हुए भारत ने कीवी टीम से बदला ले लिया. इस जीत के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया है. कल के मुकाबले में टॉस जीतने के बाद भारतीय कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा. रोहित ने 31 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली जिसमें 5 चौकें और तीन छक्के शामिल थें. न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में रोहित शर्मा सबसे बड़े रनवीर बनकर उभरे हैं.
बता दें कि 3 मैचों की सीरीज में रोहित औसत 53 का रहा, स्ट्राइक रेट 154.37 का और झोली में रन गिरे 159. इन 3 मैचों में उन्होंने 2 अर्धशतक जड़े. यही वजह रही कि वो प्लेयर ऑफ द सीरीज बने. मौजूदा सीरीज में 159 रन बनाते हुए रोहित शर्मा ने कई कीर्तिमानों की झड़ी भी लगाई. वो न्यूजीलैंड के खिलाफ बतौर कप्तान सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बने. रोहित T20 में सबसे ज्यादा 30 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
रोहित शर्मा ने T20 इंटरनेशनल में अपने 150 छक्के भी इस सीरीज में पूरे किए. ऐसा करने वाले वो पहले एशियाई खिलाड़ी बने. साथ ही दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर भी बने जिसके नाम टेस्ट में 50+, वनडे में 100+ और T20I में 150+ छक्के दर्ज हैं. यहीं नहीं रोहित के रिकॉर्ड की लिस्ट अभी और लंबी है. रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 450 से ज्यादा छक्के जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी है. हालांकि इस कमाल को करने वाले वो दुनिया के सबसे तेज खिलाड़ी है. रोहित ने सिर्फ 404 इनिंग में ही 450 छक्के जड़े. रोहित ने टी20 में 50 प्लस स्कोर बनाने में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. विराट ने टी20 में अब कर 29 अर्धशतक लगाए हैं जबकि रोहित शर्मा ने 26 अर्धशतक और 4 बार शतक लगा चुके हैं.