India vs New Zealand 1st T20 JSCA Ranchi: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 27 जनवरी को जेएससीए स्टेडियम रांची में होनेवाले टी20 मैच के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग बुधवार रात 8 बजे से शुरू हो गयी है. टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग के बाद दर्शक 24, 25 और 26 जनवरी तक जेएससीए स्टेडियम के पास बने काउंटर से इन टिकटों को रिडीम कर सकेंगे. झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन ने बिते शनिवार को मैच टिकट के कीमतों का ऐलान किया था. सबसे कम कीमत वाली टिकट 1000 रुपये की है. वहीं सबसे अधिक 10 हजार रुपये मूल्य की भी टिकटें हैं.
भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले टी20 मुकाबले की टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू हो गयी है. टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग के बाद दर्शक 24, 25 और 26 जनवरी तक जेएससीए स्टेडियम के पश्चिम गेट के पास बने काउंटर से इन टिकटों को रिडीम कर सकेंगे. इसके लिए सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक काउंटर से टिकट वितरण का समय तय किया गया है. प्रावधान के अनुसार एक व्यक्ति को अधिकतम चार टिकट मिलेंगे. इस दौरान आधार कार्ड भी साथ रखना होगा. ऑनलाइन टिकट PayTM ऐप के अलावा वेबसाइट www.insider.in से ही बुक किये जा सकते हैं. जेएससीए प्रबंधन के अनुसार इनमें कुछ ऐसे टिकट भी होंगे, जिनकी रांची में होम डिलीवरी की जायेगी. आप इनसाइडर वेबसाइट से ऑनलाइन 1300, 1600 और 1700 रुपये के टिकट खरीद सकते हैं.
-
विंग ए – लोअर टियर – 1300 रुपये
-
विंग ए – अपर टियर – 1000 रुपये
-
विंग बी – लोअर टियर – 1800 रुपये
-
विंग बी – अपर टियर – 1400 रुपये
-
विंग सी – लोअर टियर – 1300 रुपये
-
विंग सी – अपर टियर – 1000 रुपये
-
विंग डी – लोअर टियर – 1700 रुपये
-
विंग डी – अपर टियर – 1600 रुपये
-
प्रीमियम टेरेस – 2200 रुपये
-
प्रेसिडेंट इनक्लोजर – 10000 रुपये (हॉस्पिटैलिटी के साथ)
-
हॉस्पिटैलिटी बॉक्स – 5500 रुपये (हॉस्पिटैलिटी के साथ)
-
कॉर्पोरेट बॉक्स – 4500 रुपये (हॉस्पिटैलिटी के साथ)
-
कॉर्पोरेट लाउंज – 8000 रुपये (हॉस्पिटैलिटी के साथ)
-
एम एस धोनी पवेलियन (साउथ पवेलियन) की टिकट की दर
-
लग्जरी पार्लर (ईस्ट) – 6000 रुपये (हॉस्पिटैलिटी के साथ)
Also Read: IND vs NZ 1st ODI: पहले वनडे में भारत ने लगायी रिकॉर्ड की झड़ी, शुभमन गिल ने रचा इतिहास
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी रोहित शर्मा और विराट कोहली को नहीं चुना गया है. जबकि हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की कप्तानी संभालते नजर आएंगे.
पहला टी20 : 27 जनवरी 2023 – रांची.
दूसरा टी20 : 29 जनवरी 2023 – लखनऊ.
तीसरा टी20 : 01 फरवरी 2023 – अहमदाबाद.
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक , शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार