IND vs NZ T20 JSCA Ranchi: रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 27 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टी20 मुकाबला होना है. इसके लिए टिकटों की बिक्री मंगलवार को सुबह 9 बजे से शुरू हो गयी. क्रिकेट का उत्साह ऐसा था कि बिहार से रांची पहुंचे लोग तीन बजे सुबह से ही काउंटर पर खड़े हो गये थे, लेकिन काउंटरों पर भीड़ इतनी थी कि क्रिकेट प्रेमियों को दोपहर दो बजे टिकट मिले. वहीं टिकट लेकर आने वाले लोगों का कहना था कि सस्ते टिकट काउंटर से गायब हो गये थे. केवल महंगे टिकट ही काउंटरों से मिल रहे थे.
टिकट लेने आये लोगों ने बताया कि जेएससीए स्टेडियम के दक्षिण गेट के पास भी कुछ लोग टिकट ब्लैक कर रहे थे. इस दौरान वहां हंगामा होने और टिकट ब्लैक करने की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और चार लोगों को पकड़ कर थाने ले गयी. हालांकि दो घंटे थाने में रखने के बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया. पहले ही दिन टिकटों की कालाबाजारी शुरू हो गयी. सड़क के दूसरी ओर 1000 वाला टिकट 1700 में, 1300 वाला टिकट 2400 और 3000 में और 6000 वाला टिकट 10 हजार में ब्लैक हो रहा था. भीड़ से बचने के लिए कुछ क्रिकेट प्रेमी ब्लैक में टिकट खरीद भी रहे थे.
महिलाओं के काउंटर पर लोगों को एक ऑफर दिया जा रहा था. कुछ बुर्जुग महिलाएं टिकट लेने के लिए काउंटर पर खड़ी थीं. टिकट लेने के बाद वे बाहर आयीं और 300 रुपये अधिक दाम में टिकट बेच दिया. इस तरह कई महिलाएं 300 रुपये अधिक लेकर लाइन में खड़ी होती थी और टिकट लेकर आती थी. ब्रजेश कुमार ने बताया कि भीड़ अधिक होने के कारण मैंने भी यही तरीका अपनाया, जिसके बाद मुझे चार टिकट मिला. मुझे 1200 रुपये अधिक देने पड़े.
Also Read: Ind Vs Nz T20: आज रांची पहुंचेंगी भारत-न्यूजीलैंड की टीमें, टिकट खरीदने के लिये उमड़े फैंस
27 जनवरी को भारत-न्यूजीलैंड अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट मैच का आयोजन होगा. इसके लिए स्टेडियम, एयरपोर्ट से लेकर होटल रेडिशन ब्लू तक रांची रेंज डीआइजी अनीश गुप्ता सहित पांच आइपीएस, 12 डीएसपी और लगभग 3000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया जायेगा. सुरक्षा में नेतरहाट, पदमा, मुसाबनी और जमशेदपुर प्रशिक्षण संस्थान के पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी. उसके अलावा जैप-10, इको, जिला की क्यूआरटी और आइआरबी के जवान भी तैनात किये जायेंगे. स्टेडियम के चारों ओर, एयरपोर्ट तथा रेडिशन ब्लू होटल के बाहर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये जायेंगे. रोड के दोनों ओर लाठी-पार्टी को तैनात किया जायेगा.
ऊंचे भवनों पर निगरानी के लिए हथियारबंद पुलिसकर्मी तैनात किये जायेंगे. कुछ पुलिसकर्मियों को सादे लिबास में भी तैनात किया जायेगा. मैच के दौरान ट्रैफिक में कोई खास बदलाव नहीं किया जायेगा. जिस दौरान टीम आयेगी ओर जायेगी, उस दौरान आम लोगों के वाहनों को कुछ देर के लिए रोक दिया जायेगा. रांची पुलिस ने सुरक्षा के सारी तैयारी कर ली है. गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को भी 27 जनवरी के मैच में तैनात किया जायेगा.