-
10 वीं भारत की श्रीलंका के खिलाफ लगातार द्विपक्षीय सीरीज में जीत है
-
तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत 2-0 की अजेय बढ़त बनायी.
-
69 रन की नाबाद पारी खेली दीपक चाहर ने
India Vs Sri Lanka 2nd ODI Highlights: भारत ने श्रीलंका को दूसरे वनडे मुकाबले में 3 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. कल खेले गए मुकाबले में रोमांच चरम पर था. भारत के इस जीत के अहम किरदार रहे, ऑलराउंडर दीपक चाहर. दीपक चाहर ने हारी हुई बाजी के पटल दिया और श्रीलंका के मुंह से जीत छीन लिया. 275 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के सात विकेट 193 रन पर गिर गये थे, पर दीपक और भुवनेश्वर ने 84 बॉल पर नाबाद 84 रन की पार्टनरशिप कर टीम को जीत दिलायी. इस जीत के साथ ही टीम टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया.
बता दें कि भारत ने एक समय 193 रनों तक सात विकेट गंवा दिए थे, ऐसा लगने लगा था कि श्रीलंका इस मैच को आसानी से जीत लेगा, लेकिन इसके बाद भुवनेश्वर कुमार के साथ मिलकर दीपक ने टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई. इस जीत के साथ ही टीम टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में अब तक सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाली टीम पाकिस्तान थी. पाकिस्तान ने अब तक श्रीलंका को 92 वनडे मैचों में हराया था, लेकिन भारत ने अब उसे पीछे छोड़ दिया है. भारत ने दूसरे वनडे में श्रीलंका को हराकर इस टीम के खिलाफ अपनी 93वीं जीत दर्ज की और पहले नंबर पर पहुंच गया.
श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वाली टॉप तीन टीम-
-
भारत- 93 मैच
-
पाकिस्तान- 92 मैच
-
ऑस्ट्रेलिया- 61 मैच
क्रिकेट से सभी प्रारूपों में श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत-
-
भारत- 126 मैच
-
पाकिस्तान- 125 मैच
-
ऑस्ट्रेलिया- 88 मैच
-
न्यूजीलैंड- 75 मैच
-
साउथ अफ्रीका- 67 मैच