21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India Vs Sri Lanka : दीपक चाहर की विस्फोटक पारी, भारत ने श्रीलंका को 3 विकेट से रौंदा, सीरीज पर 2-0 से कब्जा

IND vs SL 2nd ODI : दीपक चाहर की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने श्रीलंका को दूसरे वनडे में 3 विकेट से रौंदकर तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया. चाहर ने 69 रन बनाकर नाबाद लौटै. श्रीलंका ने भारत को 276 रन का लक्ष्य दिया था. मैच से जुड़े हर अपडेट आप Prabhatkhabar पर देखें.

लाइव अपडेट

8वें विकेट के लिए चाहर और भुवी के बीच 83 रनों की साझेदारी

8वें विकेट के लिए दीपक चाहर और भुवी के बीच 83 रनों की नाबाद साझेदारी बनी. जिसमें चाहर ने 82 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 69 और भुवी ने 28 गेंदों में 2 चौकों की मदद से नाबाद 19 रन बनाये. चाहर ने गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए 8 ओवर में 53 रन देकर दो विकेट चटकाये.

दीपक चाहर की विस्फोटक पारी, भारत ने श्रीलंका को 3 विकेट से रौंदा, सीरीज पर 2-0 से कब्जा

दीपक चाहर की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने श्रीलंका को दूसरे वनडे में 3 विकेट से रौंदकर तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया. चाहर ने 69 रन बनाकर नाबाद लौटै. दीपक चाहर और भुवी के 19 रनों की नाबाद पारी के दम पर भारत ने श्रीलंका के लक्ष्य को 7 विकेट खोकर 49 ओवर और एक गेंद पर पूरा हासिल कर लिया.

दीपक चाहर ने जमाया अर्धशतक, मैच रोमांचक मोड़ पर

दीपक चाहर ने 64 गेंदों में 4 चौके और एक छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है.

टीम इंडिया मुश्किल में, 7 बल्लेबाज आउट होकर लौटे पवेलियन

श्रीलंका के 276 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने अपना 7वां विकेट खो दिया है. क्रुणाल पांड्या 54 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 35 रन बनाकर हसरंगा के शिकार हुए. भारत का स्कोर इस समय 7 विकेट पर 194 रन है और जीत के लिए अब भी 88 रन चाहिए.

भारत को जीत के लिए चाहिए 92 रन

भारत इस समय जीत के लिए संघर्ष कर रहा है. 32 ओवर में भारत ने 6 विकेट खोकर 184 रन बना लिया है. इस समय क्रुणाल पांड्या और दीपक चाहर बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत के सामने 276 रन का लक्ष्य है.

भारत को 6ठा झटका, सूर्यकुमार यादव अर्धशतक बनाकर आउट

भारत को 27वें ओवर की आखिरी गेंद पर 6ठा झटका लगा. सूर्यकुमार यादव अर्धशतक बनाकर संदाकन की गेंद पर पगबाधा आउट हुए. सूर्यकुमार ने 44 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 53 रन बनाये. भारत का स्कोर 27 ओवर में 6 विकेट पर 160 रन है.

भारत को पांचवां झटका, हार्दिक पांड्या शून्य पर आउट

भारत को 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर 5वां झटका लगा. हार्दिक पांड्या बिना स्कोर किये शनाका की गेंद पर धनंजय के हाथों कैच आउट हुए. इससे पहले शनाका ने उन्हें काफी परेशान किया. भारत का स्कोर 5 विकेट पर 18 ओवर में 116 रन है.

टीम इंडिया को चौथा झटका, मनीष पांडे 37 पर रन आउट

टीम इंडिया को 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौथा झटका लगा. नॉन स्ट्राइक पर खड़े मनीष पांडे दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गये. दरअसल शनाका की गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने स्ट्रेट शॉट खेला जो शनाका के हाथ से टच होते हुए स्टंप पर जा लगी. उस समय मनीष पांडे अपनी क्रिज से बाहर निकल चुके थे.

भारत का स्कोर 100 के पार

भारत का स्कोर 16 ओवर में तीन विकेट पर 101 रन है. इस समय मनीष पांडे और सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी कर रहे हैं.

भारत को तीसरा झटका, शिखर धवन 29 रन बनाकर आउट

भारत को 12वें ओवर में तीसरा झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन हसरंगा की गेंद पर 29 रन पर आउट हुए. धवन ने 38 गेंदों का सामना किया, जिसमें 6 चौके जमाये. भारत का स्कोर 13वें ओवर में तीन विकेट पर 70 रन है. धवन के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने आये हैं.

भारत को दूसरा झटका, ईशान किशन 1 रन बनाकर आउट

भारत को 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर दूसरा झटका लगा. पहले मैच में शानदार डेब्यू अर्धशतक लगाने वाले ईशान किशन केवल 1 रन बनाकर रजिथा की गेंद पर बोल्ड हुए. ईशान ने 4 गेंदों का सामना किया. इस समय भारत का स्कोर दो विकेट पर 5 ओवर में 40 रन है.

भारत को बहुत बड़ा झटका, पृथ्वी शॉ 13 रन बनाकर आउट

टीम इंडिया को तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर बड़ा झटका लगा. सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ केवल 13 रन बनाकर हसरंगा की गेंद पर प्लेडाउन हो गये. शॉ ने 11 गेंदों का सामना किया, जिसमें तीन चौके लगाये. भारत का स्कोर 3 ओवर में 1 विकेट पर 28 रन है.

श्रीलंका की ओर से दो बल्लेबाजों ने लगाया अर्धशतक

श्रीलंका की ओर से दो बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाया. सलामी बल्लेबाज फर्नांडो ने 71 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाये. जबकि असलंका ने 68 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 65 रन बनाये.

चहल और भुवी की घातक गेंदबाजी, भारत ने श्रीलंका को 275 रन पर रोका

युजवेंद्र चहल और भवुनेश्वर कुमार के 3-3 विकेट के दम पर भारत ने श्रीलंका को दूसरे वनडे मैच में 275 रन पर रोक दिया. श्रीलंका ने आज अच्छी शुरुआत की थी. फर्नांडो और भानुका ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलायी और पहले विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी बनाया. लेकिन चहल ने इस जोड़ी को तोड़ने का काम किया. चहल ने भानुका को 36 के स्कोर पर अपना पहला शिकार बनाया. उसके भानुका राजपक्षे को शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. उसके बाद श्रीलंका लगातार विकेट का नुकसान होना शुरू हुआ. चहल ने 10 ओवर में 50 रन देकर 3 विकेट, जबकि भुवी ने 10 ओवर में 54 रन देकर 3 विकेट चटकाये. भारत की ओर दीपक चाहर ने भी दो विकेट चटकाये.

श्रीलंका को 8वां झटका, चमीरा भुवी के तीसरे शिकार

तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने घातक गेंदबाजी करते हुए अब तक तीन विकेट ले लिया है. तीसरे विकेट के रूप में उन्होंने चमीरा को आउट किया. चमीरा केवल दो रन ही बना पाये.

श्रीलंका को 7वां झटका, असलंका अर्धशतक बनाकर भुवी के शिकार

श्रीलंका को 48वें ओवर की पहली गेंद पर 7वां झटका लगा है. असलंका अर्धशतक बनाकर भुवनेश्वर कुमार के शिकार हुए. भुवी ने सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी देवदत्त पडिक्कल के हाथों कैच कराया. आउट होने से पहले असलंका ने 68 गेंदों का सामना किया और 6 चौकों की मदद से 65 रन बनाये. श्रीलंका का स्कोर इस समय 7 विकेट पर 250 रन बनाया.

असलंका का अर्धशतक, श्रीलंका का स्कोर 200 के पार

चरित असलंका इस समय धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया है. असलंका ने कुलदीप यादव की गेंद पर चौका जड़कर 56 बॉल पर अपना अर्धशतक पूरा किया. श्रीलंका का स्कोर इस समय 46 ओवर में 6 विकेट पर 240 रन है.

श्रीलंका को 6ठा झटका, चाहर ने हसरंगा को बनाया अपना दूसरा शिकार

श्रीलंका को 40वें ओवर की पहली गेंद पर 6ठा झटका लगा है. तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने हसरंगा को अपना दूसरा शिकार बनाया. चहर ने हसरंगा को अपनी गेंद पर बोल्ड किया. आउट होने से पहले हसरंगा ने 11 गेंदों का सामना किया और 1 चौके की मदद से 8 रन बनाया. श्रीलंका का स्कोर 40 ओवर में 6 विकेट पर 194 रन है.

चहल की घातक गेंदबाजी, श्रीलंका को लगा 5वां झटका

युजवेंद्र चहल ने दूसरे वनडे में घातक गेंदबाजी का परिचय दिया है. अब तक उन्होंने तीन विकेट ले लिया है. चहल ने पांचवें विकेट के रूप में शनाका को आउट किया. शनाका को चहल ने बोल्ड कर दिया. शनाका ने 24 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक चौके की मदद से 16 रन बनाये. श्रीलंका का स्कोर 36 ओवर में 5 विकेट पर 179 रन है.

श्रीलंका का स्कोर 33 ओवर में 4 विकेट पर 162 रन

श्रीलंका का स्कोर धीरे-धीरे 200 के करीब पहुंच रहा है. फिलहाल 33 ओवर में 4 विकेट पर 162 रन बना लिया है. इस समय श्रीलंका की ओर से असलंका और शनाका बल्लेबाजी कर रहे हैं.

श्रीलंका को चौथा झटका, भुवी के बाद चाहर ने भी विकेटों का खाता खोला

श्रीलंका को 28वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौथा झटका लगा. तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने धनंजय डी सिल्वा को 32 रन के निजी स्कोर पर अपना शिकार बनाया. धनंजय का कैच धवन ने लपका. धनंजय ने 45 गेंदों का सामना किया, जिसमें 1 चौका जमाया. श्रीलंका का स्कोर इस समय 28 ओवर में 4 विकेट पर 137 रन है.

श्रीलंका को तीसरा झटका, आखिरकार विकेट लेने में सफल हुए भुवी

श्रीलंका को 25वें ओवर में तीसरा झटका लगा है. तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार फर्नांडो को क्रुणाल पांड्या के हाथों कैच आउट कराया. फर्नांडो अर्धशतक बनाकर आउट हुए. फर्नांडो ने 71 गेंदों का सामना किया, जिसमें 4 चौके और एक छक्का जमाया. श्रीलंका का स्कोर इस समय 26 ओवर में तीन विकेट पर 127 रन है.

दो झटकों के बाद संभली श्रीलंकाई पारी

दो लगातार झटकों के बार श्रीलंकाई पारी संभल चुकी है. फर्नांडो और धनंजय डी सिल्वा ने अपनी टीम को संभाल लिया है. फर्नांडो जहां इस समय 38 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं, वहीं धनंजय 11 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं. श्रीलंका का स्कोर 20 ओवर में दो विकेट पर 98 रन है.

चहल की फिरकी का जादू, श्रीलंका को लगातार दूसरा झटका

युजवेंद्र चहल ने भारत को मैच में वापसी करायी. चहल ने 14वें ओवर में श्रीलंका को लगातार दो झटका दिया. अपने चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर पहले भानुका को 36 के स्कोर पर मनीष पांडे के हाथों कैच कराया. फिर तीसरी गेंद पर भानुका राजपक्षे को विकेट कीपर ईशान किशन के हाथों कैच आउट कराया. राजपक्षे ने अपना खाता भी नहीं खोला. श्रीलंका का स्कोर 14 ओवर में दो विकेट पर 78 रन है.

महंगे साबित हो रहे दीपक चाहर

टीम इंडिया की ओर से दीपक चाहर अब तक की गेंदबाजी में काफी महंगे साबित हुए हैं. चाहर ने 3 ओवर की गेंदबाजी में 8.3 के औसत से 25 रन दिये हैं.

श्रीलंका का स्कोर 5 ओवर में 28 रन, फर्नांडो कर रहे तूफानी बल्लेबाजी

श्रीलंका की टीम ने 5 ओवर में बिना कोई नुकसान के 28 रन बना लिया है. श्रीलंका की ओर से फर्नांडो और भानुका बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. फर्नांडो 1 चौके और एक छक्के की मदद से 16 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जबकि भानुका 4 चौकों की मदद से 16 रन बनाये हैं.

श्रीलंका की बल्लेबाजी शुरू, तीन विकेट पर 7 रन

टॉस जीतकर श्रीलंका की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. फर्नांडो और भानुका की ओपनिंग जोड़ी क्रिज पर जमे हुए हैं. टीम का स्कोर इस समय तीन ओवर में 7 रन है.

टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं, श्रीलंका में एक बदलाव

भारतीय टीम में आज कोई बदलाव नहीं किया गया है. पहले मैच के विजयी टीम को दूसरे वनडे में बरकरार रखा गया है. जबकि श्रीलंका की टीम में एक बदलाव किया गया है. उदाना की जगह कसुन रजिथा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.

भारत (प्लेइंग इलेवन)

पृथ्वी शॉ, शिखर धवन (कप्तान), ईशान किशन (विकेट कीपर), मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, कुणाल पांड्या, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव.

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन)

अविष्का फर्नांडो, मिनोड भानुका (विकेट कीपर), भानुका राजपक्षे, धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लक्ष्मण संदाकन और कसुन रजिथा.

टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं.

श्रीलंका ने जीता टॉस

भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम के दूसरा वनडे खेला जा रहा है. श्रीलंका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारत की टीम पहले गेंदाबाजी करेगी.

श्रीलंका में अपराजेय रही है टीम इंडिया 

टीम इंडिया वनडे फॉर्मेट में 2012 से श्रीलंका में अपराजय रही है. वह 24 जुलाई, 2012 के बाद श्रीलंका में एक भी वनडे मैच नहीं हारी है. भारतीय टीम श्रीलंका में लगातार 9 वनडे मैच जीते हैं.

चहल बना सकते हैं रिकॉर्ड 

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में चहल रिकॉर्ड बना सकते हैं. बता दें कि चहल के अभी 55 वनडे में 94 विकेट हैं. अगर वो श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में 6 विकेट हासिल करने में सफल हो जाते हैं, तो वो मोहम्मद शमी के सबसे तेज 100 वनडे विकेट पूरे करने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे.

मौसम का हाल 

श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में पहले वनडे के दौरान बारिश की आशंकाएं जताई गई थीं लेकिन मौसम ने खेल में कोई रुकावट पैदा नहीं की, ऐसे में फैंस उम्मीद करेंगे कि मंगलवार को भी मौसम वैसा ही रहे और पूरा खेले देखने को मिले. अगर बात करें आज के मौसम की भविष्यवाणी की, तो अनुमान है कि आसमान में बादल तो छाए रहेंगे लेकिन बारिश की उम्मीद सिर्फ 10 प्रतिशत है.

पहले वनडे में ऐसी थी भारत की प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, ईशान किशन (विकेट कीपर), मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, कुणाल पांड्या, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव

ऐसे देख सकते हैं लाइव

भारत बनाम श्रीलंका पहले वनडे का सीधा प्रसारण सोनी टेन 1, सोनी टेन 3, सोनी सिक्स और सोनी टेन 4 पर होगा. भारत बनाम श्रीलंका पहले वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग SonyLiv ऐप पर देखा जा सकता है.

VIDEO: जब हरमनप्रीत की बैटिंग देख रोहित शर्मा करने लगे बारिश की दुआ! कौर ने खेली थी 171 रनों की विस्फोटक पारी

3 बजे से शुरू होगा मैच

भारत बनाम श्रीलंका पहला वनडे रविवार को दोपहर 3:00 बजे शुरू होगा. टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे होगा.

भारतीय टीम

भारत : धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार, मनीष, नीतीश, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू (विकेटकीपर), हार्दिक, क्रुणाल, कृष्णप्पा, चहल, कुलदीप , वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, सकारिया, सैनी.

श्रीलंका की टीम

श्रीलंका : दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय (उपकप्तान), अविष्का, भानुका राजपक्षे, पथुम निसंका, चरित असलंका, वनिन्दु हसरंगा, आशेन बंडारा, मिनोड भानुका, लाहिरु उदारा, रमेश मेंडिस, चमिका, चमीरा, संदाकन, अकिला, फर्नांडो, लक्षण, जयरत्ने, जयविक्रेमा, असिथा, रजिता, लाहिरु, इसुरु उदाना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें