20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs West Indies: ऋषभ पंत ने एमएस धोनी का एक और रिकॉर्ड तोड़ा, भारत के नंबर वन विकेटकीपर बने

ऋषभ पंत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली. जिसमें उन्होंने 28 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 7 चौके और एक छक्का जमाया. इसके साथ ही पंत ने अंतरराष्ट्रीय टी20 फॉर्मेट में तीसरा अर्धशतक भी पूरा कर लिया.

भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे टी20 मुकाबले में 8 रन से हराया और तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना लिया. भारत की जीत में विराट कोहली (virat kohli) और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की बड़ी भूमिका रही. दोनों बल्लेबाजों ने शानदार अर्धशतक जमाये. इस दौरान पंत ने अपने गुरु टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (ms dhoni) को एक मामले में पीछे छोड़ दिया है. यही नहीं पंत भारत के नंबर वन विकेटकीपर भी बन गये हैं.

पंत ने धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा

ऋषभ पंत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली. जिसमें उन्होंने 28 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 7 चौके और एक छक्का जमाया. इसके साथ ही पंत ने अंतरराष्ट्रीय टी20 फॉर्मेट में तीसरा अर्धशतक भी पूरा कर लिया. अब टी20 में सबसे अधिक अर्धशतक जमाने वाले भारत के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गये हैं. उन्होंने इस मामले में एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2 अर्धशतक जमाये हैं.

Also Read: HBD Pant: ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ईशा खूबसूरती में देती हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस को टक्कर, देखें अनदेखी तस्वीरें

धोनी टी20 में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारत के पांचवें बल्लेबाज

एमएस धोनी भारत के सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाज रहे हैं. टी20 अंतरराष्ट्रीय की बात करें, तो एमएस धोनी सबसे अधिक रन बनाने वाले भारत के पांचवें खिलाड़ी और पहले विकेटकीपर हैं. धोनी ने 98 मैचों की 85 पारियों में 1617 रन बनाये हैं, जिसमें उन्होंने दो अर्धशतक जमाया. धोनी से आगे शिखर धवन, केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली. विराट कोहली टी20 में सबसे अधिक रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे नंबर के बल्लेबाज हैं. कोहली ने 97 मैचों में 3296 रन बनाये हैं. जिसमें उन्होंने 30 अर्धशतक जमाये हैं.

विराट कोहली टी20 में सबसे अधिक अर्धशतक जमाने वाले खिलाड़ी

विराट कोहली ने टी20 में सबसे अधिक अर्धशतक जमाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं. विराट कोहली के बल्ले से अबतक 30 अर्धशतक निकल चुके हैं. साथ ही कोहली के बल्ले से अबतक 298 चौके और 92 छक्के निकले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें