आज टी-20 विश्वकप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाना है. इस मैच का इंतजार दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमियों को है. मैच आज शाम 7.30 बजे से खेला जायेगा. इस रोमांच का इतना अधिक है कि सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने मैच से संबंधित एक सैंड आर्ट आज पुरी के शी बिच पर बनाया है.
सुदर्शन पटनायक ने दोनों देशों के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए दोनों देशों के राष्ट्रीय ध्वज और टी-20 विश्वकप का लोगो बालू पर उकेरा है. सुदर्शन पटनायक ने बैट पर टी-20 विश्वकप लिखा है और बाॅल की आकृति भी बनायी है. साथ ही दोनों देशों के ध्वज के बीच में क्रिकेट पिच को भी बनाया है.
Odisha: Sand artist Sudarsan Pattnaik creates a sand art in Puri, ahead of #INDvPAK match at #T20WorldCup pic.twitter.com/qHf1T33dTi
— ANI (@ANI) October 24, 2021
वहीं यूपी के अमरोहा में एक स्थानीय कलाकर जुहैब ने भारत पाकिस्तान मैच के रोमांच को प्रदर्शित करने के लिए कोयले से दोनों टीमों के कप्तान विराट कोहली और बाबर आजम का पोट्रेट बनाया है. जुहैब ने एएनआई न्यूज एजेंसी के सामने अपनी कलाकारी का प्रदर्शन किया और दोनों टीमों को शुभकामनाएं भी दी हैं.
Amroha: A local artist Zuhaib makes a portrait of Indian cricket team's skipper Virat Kohli and Pakistan team's captain Babar Azam, with coal, ahead of #INDvPAK match today.#T20WorldCup pic.twitter.com/qr86Z0QXjq
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 24, 2021
सुदर्शन पटनायक अपनी सैंड आर्ट के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं. वे हर खास मौके पर अपनी कला के जरिये उस आयोजन और अवसर को जीवंत करते हैं. आज का मैच काफी रोचक होने वाला है. भारतीय टीम की कप्तानी विराट कोहली कर रहे हैं जबकि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हैं. बीसीसीआई ने टी-20 विश्वकप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को मेंटर नियुक्त किया है.
आज के मैच को लेकर सोशल मीडिया में भी चर्चाएं शुरू हैं. चूंकि विश्वकप के मुकाबले में भारत का पलड़ा हमेशा भारी रहा है इसलिए यह उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी भारत पाकिस्तान को टी-20 विश्वकप के मुकाबले में हरा देगा. यही वजह है कि मौका-मौका विज्ञापन भी सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहा है. खेल के लिहाज से देखें तो भारतीय टीम जिस तरह का क्रिकेट खेल रही है, पाकिस्तान की टीम उनके आगे कहीं नहीं टिकती है.
Posted By : Rajneesh Anand