13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs BAN: चोटिल रोहित शर्मा मुंबई वापस लौटे, बांग्लादेश सीरीज हार पर आया चीफ कोच राहुल द्रविड़ का बयान

कप्तान रोहित शर्मा चोटिल होकर मुंबई लौट आये हैं. बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे में वह नहीं खेल पायेंगे. चीफ कोच राहुल द्रविड़ ने इसकी पुष्टि की है. द्रविड़ ने यह भी पुष्टि की है कि दीपक चाहर और कुलदीप सेन भी चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गये हैं.

टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने पुष्टि की है कि अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा भारत और बांग्लादेश के बीच बुधवार को होने वाली तीन मैचों की श्रृंखला के आगामी तीसरे और अंतिम एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय (वनडे) में नहीं खेलेंगे. भारत के कप्तान और वरिष्ठ बल्लेबाज रोहित को ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में मेजबान बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान बाएं हाथ के अंगूठे में गंभीर चोट लग गयी थी.

राहुल द्रविड़ ने कही यह बात

ढाका में मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बात करते हुए, भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने स्वीकार किया कि बांग्लादेश दौरे के दौरान विराट टीम कुछ चोटों से जूझ रही है. पूर्व भारतीय कप्तान और वर्तमान मुख्य कोच ने खुलासा किया है कि भारत को तीसरे वनडे में रोहित और दीपक चाहर की कमी खलेगी. भारतीय मुख्य कोच ने यह भी पुष्टि की है कि कुलदीप सेन बांग्लादेश सीरीज के शेष भाग से बाहर हो गये हैं.

Also Read: IND vs BAN Test: चोटिल रोहित शर्मा की जगह इस क्रिकेटर को मिल सकता है टेस्ट टीम में मौका
ये खिलाड़ी भी हैं चोटिल

राहुल ने कहा कि हम कुछ चोटों से भी जूझ रहे हैं जो आदर्श नहीं है और हमारे लिए आसान नहीं है. मुझे लगता है कि दीपक (चाहर) और रोहित (शर्मा) अगला मैच जरूर मिस करेंगे. कुलदीप भी सीरीज से बाहर हो गये हैं. रोहित बंबई वापस जा रहे हैं. वहां वह एक विशेषज्ञ से सलाह लेंगे कि उनका चोट कैसा है, और पुष्टि करेंगे कि वह टेस्ट श्रृंखला के लिए वापस आ सकते हैं या नहीं. अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी लेकिन वह अगले मैच से निश्चित रूप से बाहर हो जायेंगे.

टेस्ट सीरीज पर फैसला बाद में

द्रविड़ की यह टिप्पणी भारतीय कप्तान रोहित द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के निर्णायक मुकाबले में शानदार पारी खेलने के बाद आयी है. अंगूठे की चोट के बावजूद कप्तान नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आये और अर्धशतक जड़ा. चोटिल कप्तान ने चोट के बावजूद 28 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाये. हालांकि, रोहित की शानदार पारी बेकार चली गयी क्योंकि बांग्लादेश ने अंतिम ओवर के रोमांचक मुकाबले में भारत को 5 रनों से हरा दिया. रोहित के बिना टीम इंडिया शनिवार को तीसरे वनडे में बांग्लादेश से चटोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में भिड़ेगी. भारत को अपने मौजूदा दौरे में मेजबान बांग्लादेश के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें