15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2021 Schedule, Timings & Venues: 8 टीमें, 56 मुकाबले, 6 शहर, प्वाइंट में जानें आईपीएल के बारे में सब कुछ

Indian Premier League 2021 नयी दिल्ली : दुनिया का सबसे आकर्षक घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) का आयोजन इस साल भारत में ही हो रहा है. कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण पिछले साल यह टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हुआ था. बीसीसीआई ने इस साल के आईपीएल का शेड्यूल जारी कर दिया है. यह आयोजन नौ अप्रैल से 30 मई तक होगा. मैच छह शहरों में होगा. कुल आठ टीमों के बीच 56 मुकाबले होंगे. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुंबई में आईपीएल के मैच होंगे. आईपीएल को लेकर सभी टीमों ने अभ्यास भी शुरू कर दी है.

  • इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में आठ टीमों के बीच 56 मुकाबले.

  • छह शहरों में करीब दो महीने चलेगा दंगल.

  • कोलकाता में चुनाव के दौरान नहीं होगा एक भी मैच.

Indian Premier League 2021 नयी दिल्ली : दुनिया का सबसे आकर्षक घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) का आयोजन इस साल भारत में ही हो रहा है. कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण पिछले साल यह टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हुआ था. बीसीसीआई ने इस साल के आईपीएल का शेड्यूल जारी कर दिया है. यह आयोजन नौ अप्रैल से 30 मई तक होगा. मैच छह शहरों में होगा. कुल आठ टीमों के बीच 56 मुकाबले होंगे. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुंबई में आईपीएल के मैच होंगे. आईपीएल को लेकर सभी टीमों ने अभ्यास भी शुरू कर दी है.

छह शहरों में होगा आयोजन

आईपीएल संचालन परिषद ने जो कार्यक्रम जारी किया है उसके अनुसार मैचों का आयोजन मुंबई के अलावा अहमदाबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली और कोलकाता में किया जायेगा. पहला मैच चेन्नई में नौ अप्रैल को मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेला जायेगा जबकि फाइनल 30 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. लीग चरण में प्रत्येक टीम चार स्थलों पर खेलेगी. लीग चरण में कुल 56 मैच होंगे जिनमें से चेन्नई, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरू 10-10 जबकि अहमदाबाद और दिल्ली आठ-आठ मैचों की मेजबानी करेंगे.

चुनाव के दौरान कोलकाता में नहीं होगा एक भी मैच

आईपीएल कार्यक्रम के अनुसार छह मई तक पहले चार सप्ताह में 33 मैच खेले जायेंगे लेकिन बंगाल में आठ चरण के विधानसभा चुनावों को देखते हुए इस दौरान कोलकाता में एक भी मैच नहीं खेला जायेगा. इस आईपीएल की एक विशेषता यह होगी कि सभी मैच तटस्थ स्थलों पर खेले जाएंगे तथा कोई भी टीम अपने घरेलू मैदान पर नहीं खेलेगी। सभी टीमें लीग चरण में छह स्थानों में से चार में खेलेगी.’

Also Read: IPL 2021: जारी हुआ आईपीएल का शेड्यूल, जानें एम एस धौनी की चेन्नई सुपरकिंग्स कब-कब और कहां खेलेगी मैच
कोरोना प्रोटोकॉल का होगा सख्ती से पालन

भारतीय क्रिकेट बोर्ड को उम्मीद है कि वह दो साल के बाद देश में टूर्नामेंट का सफल आयोजन करने में सफल रहेगा. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि पिछले साल यूएई में सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ टूर्नामेंट के सुरक्षित और सफल आयोजन के बाद बीसीसीआई स्वदेश में सभी खिलाड़ियों और टूर्नामेंट से जुड़े लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के साथ आईपीएल के आयोजन के प्रति आश्वस्त है.

11 दिन होंगे दो-दो मैच

टूर्नामेंट में 11 दिन दो – दो मैच खेले जायेंगे. दिन के मैच दोपहर बाद तीन बजकर 30 मिनट से जबकि रात के मैच शाम सात बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे. जय शाह ने कहा कि टूर्नामेंट का कार्यक्रम इस प्रकार से तैयार किया गया है कि लीग चरण में प्रत्येक टीम को केवल तीन बार दौरा करने की जरूरत पड़ेगी. इससे आवागमन कम होगा और जोखिम कम होगा.

Also Read: IPL 2021 : आईपीएल-14 के पहले मुकाबले में मुंबई और आरसीबी के बीच होगी भिड़ंत, जानें मैच का टाइम-टेबल
खाली स्टेडियमों में होगा आईपीएल का आयोजन

टूर्नामेंट कम से कम शुरुआती चरण में खाली स्टेडियमों में खेला जायेगा. आईपीएल का आयोजन खाली स्टेडियमों में होगा और दर्शकों को आने की अनुमति पर फैसला टूर्नामेंट के बाद के चरण में लिया जायेगा मोटेरा के स्टेडियम में प्लेऑफ के अलावा फाइनल भी खेला जायेगा. इस नवनिर्मित स्टेडियम में हाल में भारत और इंग्लैंड के बीच दो टेस्ट मैच खेले गये थे. अब ये दोनों टीमें इसी मैदान पर पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगी. दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार आईपीएल मैचों का आयोजन किया जायेगा.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें