आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Auction) के लिए खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी गयी है. आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार कुल 590 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. जिसमें 228 कैप्ड खिलाड़ी, 355 अनकैप्ड खिलाड़ी और 7 एसोसिएट नेशंस के हैं. इस लिस्ट में 370 भारतीय खिलाड़ी और 220 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. यहां देखें खिलाड़ियों की पूरी सूची.
इन खिलाड़ियों पर लगेगी बड़ी बोली
आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, ईशान किशन, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगेगी.
दो दिन चलेगा ऑक्शन
आईपीएल 2022 के लिए ऑक्शन दो दिनों तक चलेगा. 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में खिलाड़ियों पर टीमें बोली लगायेंगी. नीलामी में इस बार 10 टीमें भाग लेंगी. दो नयी टीमें लखनऊ सुपर जायंट्स और अहमदाबाद की टीम पहली बार नीलामी में हिस्सा लेंगी.
48 खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रखा
मेगा ऑक्शन के लिए 48 खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है. जबकि 20 खिलाड़ियों ने 1.5 करोड़ रुपया अपना बेस प्राइस रखा है. जबकि 34 खिलाड़ियों ने अपना आधार मुल्य 1 करोड़ रुपये रखा है.
1214 खिलाड़ियों ने कराया था नामांकन
आईपीएल ने जो खिलाड़ियों की सूची जारी किया है. उसके अनुसार कुल 1214 खिलाड़ियों ने मेगा ऑक्शन के लिए नामांकन कराया था. जिसमें 896 भारतीय और 318 विदेशी खिलाड़ी शामिल थे.
220 विदेशी खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में होंगे शामिल
मेगा ऑक्शन के लिए जो 220 विदेशी खिलाड़ी चुने गये हैं, उसमें अफगानिस्तान (17), ऑस्ट्रेलिया से 47, बांग्लादेश से 5, इंग्लैंड से 24, आयरलैंड से 5, न्यूजीलैंड से 24, दक्षिण अफ्रीका से 33, श्रीलंका से 23, वेस्टइंडीज से 34, जिंबाब्वे से 1, नाबिया से 3, नेपाल से 1, स्कॉटलैंड से 2 और यूएस से एक खिलाड़ी शामिल हैं.