आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (ipl 2022 mega auction) से पहले बड़ी खबर सामने आ रही है. चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी वीवो (VIVO) को आईपीएल से बाहर कर दिया गया है. उसकी जगह भारत के सबसे बड़े व्यवसाय समूह में से एक टाटा समूह (Tata group new IPL sponsor ) इस साल से आईपीएल का प्रायोजक होगा.
आईपीएल की संचालन परिषद ने मंगलवार को हुई बैठक में यह फैसला किया. आईपीएल अध्यक्ष बृजेश पटेल ने बताया , हां , टाटा समूह अब आईपीएल का प्रायोजक होगा. वीवो ने 2018 से 2022 तक आईपीएल के प्रायोजन अधिकार 2200 करोड़ रुपये में खरीदे थे, लेकिन गलवान घाटी में 2020 में भारत और चीन के बीच सैन्य टकराव के बाद वीवो ने एक साल का ब्रेक लिया था. उसकी जगह ड्रीम 11 प्रायोजक था.
Also Read: IPL 2022: MY 11 Circle बना लखनऊ आईपीएल टीम का मुख्य प्रायोजक, इतने सालों के लिए हुआ करार
वीवो 2021 में फिर प्रायोजक बना हालांकि अटकलें लगाई जा रही थी कि वे उचित बोली लगाने वाले को अधिकार का हस्तांतरण करना चाहते हैं और बीसीसीआई ने इसका समर्थन किया.
आईपीएल 2022 में होंगे कई बड़े बदलाव
आईपीएल 2022 कई बड़े बदलावों के साथ इस साल शुरू होगा. सबसे बड़ा बदलाव तो होगी कि इस बार 8 टीमों की जगह 10 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी. आईपीएल में दो नयी टीमें लखनऊ और अहमदाबाद को शामिल किया गया है. दो नयी टीमें खिलाड़ियों को शामिल करने के लिए नये नियम के साथ इस बार मेगा ऑक्शन होगा.
मेगा ऑक्शन से पहले सभी पुरानी फ्रेंचाइजी टीमें अपने-अपने रिटेन खिलाड़ियों के नामों की घोषणा भी कर चुकी हैं. मेगा ऑक्शन में भी नयी टीमों को सबसे पहले तीन खिलाड़ियों को चुनने की छूट दी जाएगी.
गौरतलब है कि इसी साल आईपीएल 2022 का आयोजन भारत में 2 अप्रैल से लेकर 3 जून के बीच किया जाएगा. पिछले साल 2021 के एक सत्र का आयोजन भारत में और दूसरे सत्र का आयोजन कोरोना के कारण यूएई में कराया गया था.