14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023: बेन स्टोक्स दिलाएंगे CSK को आईपीएल 2023 का खिताब? ऑक्शन के बाद जानें टीम की मजबूती और कमजोरी

IPL 2023 Chennai Super Kings: आईपीएल 2023 ऑक्शन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी शानदार रहा. टीम ने बेन स्टोक्स और जेमिसन जैसे खिलाड़ियों को अपने बेड़े में शामिल किया. जिसके बाद टीम काफी मजबूत नजर आ रही है.

IPL 2023 Chennai Super Kings: आईपीएल 2023 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हो चुकी है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए ये ऑक्शन सफल रहा. सीएसके ने इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपये के बड़ी राशि देकर खरीदा. स्टोक्स के अलावा सीएसके इस नीलामी में जेमिसन और अजिंक्य रहाणे को अपनी टीम में शामिल करने में कामयाब रही. इस नीलामी के बाद सीएसके की टीम और मजबूत नजर आ रही है. वहीं स्टोक्स को चेन्नई के अगले कप्तान के रूप में भी देखा जा रहा है. तो ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या CSK को चैंपियन बना पाएंगे बेन स्टोक्स?

सीएसके की बल्लेबाजी हुई मजबूत

आईपीएल 2023 ऑक्शन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी काफी मजबूत नजर आ रही है. सीएसके टीम के शिर्ष क्रम में ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, रायडू, रहाणे जैसे अनुभवी बल्लेबाज रहेंगे. तो वहीं मिडिल ऑर्डर में बेन स्टोक्स, महेंद्र सिंह धोनी, मोइल अली, रवींद्र जडेजा जैसे स्टार खिलाड़ी मौजूद रहेंगे. टीम की बल्लेबाजों को देखे तो यह आईपीएल टीमों में सबसे खतरनाक बैटिंग ग्रुप नजर आ रही है. बल्लेबाजी का यह दम किसी भी गेंदबाजी यूनिट की धज्जियां उड़ा सकती है.

गेंदबाजी में दिख रही है कमजोरी

सीएसके की कमजोर कड़ी उनकी गेंदबाजी है. दरअसल, टीम के पास अनुभवी गेंदबाजों की कमी है. वहीं इस टीम के प्रमुख गेंदबाज दीपक चाहर चोट से जूझ रहे हैं. ऐसे में गेंदबाजी इस टीम के लिए बड़ी परेशानी बन सकती है. हालांकि, टीम में बेन स्टोक्स, रवींद्र जडेजा और मोईन अली जैसे आलराउंडर्स मौजूद हैं जो जरूरत पड़ने पर टीम के लिए गेंदबाजी में अपना जौहर दिखा सकते हैं. लेकिन जब अनुभवी गेंदबाजों को देखा जाएगा तो इस टीम में उसकी कमी साफ तौर पर देखी जा सकती है.

Also Read: IND vs BAN Ashwin Tweet: अश्विन ने की ट्रोल करने वाले श्रीलंकाई फैन की बोलती बंद, दिया करारा जवाब
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, डेवोन कॉनवे, मोईन अली, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, अंबाती रायुडू, ड्वेन प्रिटोरियस, महीश तीक्ष्णा, प्रशांत सोलंकी, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, राजवर्धन हैंगरगेकर, मिचेल सेंटनर, मथीशा पथिराना, सुभ्रांशु सेनापति और तुषार देशपांडे, बेन स्टोक्स, भगत वर्मा, अजय जादव मंडल, काइल जैमिसन, निशांत सिंधू, शेख रशीद और अजिंक्या रहाणे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें