12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ireland vs India, 1st T20I: भारत ने आयरलैंड को 7 विकेट से हराया, युजवेंद्र चहल बने मैन ऑफ दी मैच

आयरलैंड की टीम ने 12 ओवर में 4 विकेट खोकर 108 रन बनाया. जवाब में भारतीय टीम ने 9.2 ओवर में ही केवल 3 विकेट खोकर 111 रन बनाकर मुकाबले को जीत लिया. भारत की ओर से ओपनिंग जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया. दीपक हुड्डा ने 29 गेंदों में 6 चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 47 रन की पारी खेली.

भारत ने आयरलैंड (Ireland vs India, 1st T20I) को पहले टी20 मैच में 7 विकेट से हराया और दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना लियी. भारत की जीत के हीरो रहे स्पिनर युजवेंद्र चहल को मैन ऑफ दी मैच चुना गया. चहल ने 3 ओवर में 11 रन देकर 1 विकेट चटकाया था.

भारत ने आयरलैंड को 10 ओवर के अंदर मात दी, हुड्डा और ईशान किशन का शानदार प्रदर्शन

बारिश के कारण आयरलैंड और भारत के मुकाबले को 20-20 ओवर से घटाकर 12-12 ओवर का किया गया. जिसमें भारत ने टॉस जीतकर पहले आयरलैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. हैरी टेक्टर की तूफानी अर्धशतकीय पारी के दम पर आयरलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 109 रन का लक्ष्य रखा. हैरी टेक्टर ने 33 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 64 रन बनाये. आयरलैंड की टीम ने 12 ओवर में 4 विकेट खोकर 108 रन बनाया. जवाब में भारतीय टीम ने 9.2 ओवर में ही केवल 3 विकेट खोकर 111 रन बनाकर मुकाबले को जीत लिया. भारत की ओर से ओपनिंग जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया. दीपक हुड्डा ने 29 गेंदों में 6 चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 47 रन की पारी खेली. जबकि ईशान किशन ने 11 गेंदों में 3 चौके और दो छक्कों की मदद से 26 रन बनाये. कप्तान हार्दिक पांड्या ने 12 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 24 रन बनाये. दिनेश कार्तिक 5 रन बनाकर नाबाद लौटे.

Also Read: IPL 2022: धनाश्री संग थिरकते नजर आये जोस बटलर, किनारे खड़े होकर देखते रह गए युजवेंद्र चहल

चहल की बेहतरीन गेंदबाजी

भारत की ओर से गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. उन्होंने 3 ओवर में केवल 11 रन देकर 1 विकेट चटकाया. जबकि भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या और आवेश खान ने भी एक-एक विकेट चटकाये. आयरलैंड की ओर से क्रेग यंग ने दो विकेट लिये, जबकि जोशुआ लिटिल ने एक भारतीय खिलाड़ी को आउट किया.

हार्दिक पांड्या ने जीत के साथ की कप्तानी की शुरुआत

हार्दिक पांड्या ने जीत के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तानी की शुरुआत की. इंग्लैंड दौरे के कारण पांड्या को भारतीय टीम का नया कप्तान बनाया गया है. पांड्या ने आईपीएल 2022 में भी अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाया था. अब उनके पास आयरलैंड को उसी की धरती में क्लीन स्विप कर कप्तानी में परचम लहराने का मौका है.

दूसरा और आखिरी टी20 28 जून को

भारत और आयरलैंड के बीच दूसरा और आखिरी टी20 मुकाबला 28 जून को डबलिन में ही खेला जाना है. भारत की कोशिश होगी की आखिरी मैच को जीतकर क्लीन स्विप के साथ अपने अभियान की समाप्ती करे. इस दौरे के लिए एनसीए हेड पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण को मुख्य कोच बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें