भारत की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में एक विकेट लेने के साथ ही वर्ल्ड कप में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. झूलन वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे सफल गेंदबाज बन गयी हैं.
झूलन ने वर्ल्ड कप में चटकाये 40 विकेट, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को छोड़ा पीछे
झूलन गोस्वामी ने अपने 22 साल के करियर में बड़ी उपलब्धि हासिल की जब वह आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के इतिहास की सबसे सफल गेंदबाज बनीं. झूलन ने 40 विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया की लेनेट फुलस्टन को पीछे छोड़ा जिन्होंने 1982 से 1988 के बीच छह साल के अपने करियर के दौरान विश्व कप में 39 विकेट चटकाए. झूलन ने वेस्टइंडीज की पारी के 36वें ओवर में अनीसा मोहम्मद को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की.
Also Read: Chakda Xpress: झूलन गोस्वामी के रोल में ढलने के लिए अनुष्का शर्मा कर रही कड़ी मेहनत, देखें तसवीरें
विश्व कप की सबसे सफल गेंदबाजों की सूची में झूलन शीर्ष पर
विश्व कप की सबसे सफल गेंदबाजों की सूची में अब झूलन शीर्ष पर हैं जबकि उनके बाद फुलस्टन, इंग्लैंड की कैरोल हॉजेस (37 विकेट) और क्लेयर टेलर (36) तथा ऑस्ट्रेलिया की कैथरीन फिट्जपैट्रिक (33) का नंबर आता है.
पांचवां वर्ल्ड कप खेल रही हैं झूलन गोस्वामी
भारत की 39 साल की दाएं हाथ की तेज गेंदबाज झूलन 2005 से अपना पांचवां महिला क्रिकेट विश्व कप खेल रही हैं. भारत स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के शतक से वेस्टइंडीज को 155 रन से हराकर अपना अभियान दोबारा पटरी पर लाया. भारत आठ टीम की तालिका में चार अंक के साथ शीर्ष पर चल रहा है. भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के समान चार अंक हैं लेकिन टीम बेहतर नेट रन रेट के कारण शीर्ष पर है.