क्रिकेटर और बॉलीवुड, हॉलीवुड के बीच गहरा संबंध हमेशा से रहा है. कई क्रिकेटरों ने मशहूर अभिनेत्रियों के साथ शादी भी की और कई खिलाड़ियों का लंबा अफेयर भी चला, जो काफी चर्चा में भी रहे. आज आपको हम ऐसे ही कुछ दिग्गज क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो शादी से पहले ही पापा बन गये. मजेदार बात है इस सूची में कुछ भारतीय क्रिकेटरों का भी नाम शामिल है.
![शादी से पहले ही पापा बन गये थे ये दिग्गज क्रिकेटर, लिस्ट में भारतीय भी शामिल 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-06/e71d01fc-c49f-4584-9fea-6c0af6cfbf81/Chris_Gayle.jpg)
क्रिस गेल – वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज और आईपीएल में पंजाब किंग्स की ओर से खेलने वाले क्रिस गेल अपने खेल को लेकर जितना चर्चा में रहते हैं, उससे कहीं अधिक अपने निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. क्रिकेट से जब भी गेल को छुट्टी मिलती है, वो हमेशा नये-नये जगहों पर घुमने निकल जाते हैं और जमकर मस्ती करते हैं. गेल ने 2009 में अपनी गर्लफ्रेंड नताशा से शादी की. लेकिन कम ही लोगों को यह मालूम है, गेल और नताशा 2008 में ही एक बेटी के माता-पिता बन चुके थे.
Also Read: IPL 2021 का शेड्यूल जारी ! 19 सितंबर को पहला मुकाबला, 15 अक्टूबर को फाइनलविवियन रिचर्ड्स – दुनिया के महान क्रिकेटरों में शामिल विवियन रिचर्ड्स भी अपनी शादी से पहले ही पिता बन गये थे. उनका अफेयर बॉलीवुड अभिनेत्री नीना गुप्ता के साथ था. 1989 में नीना मां भी बनीं, लेकिन रिचर्ड्स और नीना ने शादी नहीं की और अभिनेत्री ने सिंगल मदर के रूप में अपने बेटे को पाला. बाद में नीना गुप्ता ने विवेक मेहरा से शादी की.
![शादी से पहले ही पापा बन गये थे ये दिग्गज क्रिकेटर, लिस्ट में भारतीय भी शामिल 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-06/35207741-e47b-45bf-a943-619f509f9841/Joe_Root.jpg)
जो रूट – इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट भी अपनी शादी से पहले ही पिता बनने का सुख पा लिया था. उन्होंने अपने गर्लफ्रेंड केली कॉरटेल के साथ 2016 में सगाई की थी और 2017 में ही दोनों माता-पिता बन गये थे. बच्चे के जन्म के बाद दोनों ने शादी की.
![शादी से पहले ही पापा बन गये थे ये दिग्गज क्रिकेटर, लिस्ट में भारतीय भी शामिल 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-06/4e94231f-1f84-4539-a446-bd2668fef404/David_Warner.jpg)
डेविड वॉर्नर – ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी इस सूची में शामिल हैं. वॉर्नर शादी से पहले ही पापा बन चुके हैं. दरअसल उन्होंने मशहूर मॉडल कैंडिस से 2015 में शादी की. लेकिन उससे एक साल पहले ही यानी 2014 में ही कैंडिस वॉर्नर के बच्चे की मां बन चुकी थी.
![शादी से पहले ही पापा बन गये थे ये दिग्गज क्रिकेटर, लिस्ट में भारतीय भी शामिल 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-06/b43735ff-2856-41d6-84da-56fe87be2f7e/Hardik_Himanshu_Pandya.jpg)
हार्दिक पांड्या – टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने सर्बिया की रहने वाली और बॉलीवुड अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविच से 1 जनवरी 2020 को शादी की. शादी के ठीक 7 महीने बाद ही हार्दिक 30 जुलाई 2020 को बेटे के पिता बन गये. पांड्या ने अपने बेटे का नाम अगस्त्य रखा है.
![शादी से पहले ही पापा बन गये थे ये दिग्गज क्रिकेटर, लिस्ट में भारतीय भी शामिल 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-06/b176193a-6928-4980-91f4-e40351546ec2/Vinod_Kambli.jpg)
विनोद कांबली – टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज और सचिन तेंदुलकर के बचपन के दोस्त विनोद कांबली भी अपनी शादी से पहले ही पिता का सुख भोग लिये थे. उन्होंने मॉडल आंद्रया हेविट के साथ लंबे अफेयर के बाद 2014 में शादी की, लेकिन दोनों 2010 में ही बेटे के माता-पिता बन चुके थे. कांबली ने दो शादी की. पहली पत्नी के साथ तलाक के बाद आंद्रया के साथ कांबली ने शादी की.