13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिताली राज क्रिकेट में एक पारी और खेलने को तैयार, महिला आईपीएल को लेकर कह दी बड़ी बात

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यरस ले चुकी पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज आईपीएल में खेलने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि अभी सारे विकल्प बंद नहीं किये. आईपीएल का हिस्सा बनकर खुशी होगी. एक कार्यक्रम में उन्होंने युवा शेफाली वर्मा की जमकर तारीफ की और कहा कि वह अकेल मैच जीता सकती है.

भारत की पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान मिताली राज महिला आईपीएल के पहले सीजन में खेलने के लिए बेताब हैं. उन्होंने सोमवार को कहा कि मैंने विकल्प खुला रखा है. मैंने अब तक फैसला नहीं किया है. महिला आईपीएल के आयोजन से पहले काफी समय है. मैं महिला आईपीएल के पहले सत्र का हिस्सा बनना पसंद करूंगी. बता दें कि बीसीसीआई महिला आईपीएल की रूपरेखा तैयार करने में जुटा हुआ है. 2023 में पहले सीजन की उम्मीद की जा रही है.

शेफाली के शॉट से हैं प्रभावित

पूर्व भारतीय कप्तान ने पीटीआई भाषा से और भी कई चीजों पर बात की. उन्होंने कहा कि शेफाली वर्मा पीढ़ियों में एक बार आने वाली खिलाड़ी है जिसमें किसी भी विरोधी टीम के खिलाफ अकेले दम पर मैच जिताने की क्षमता है. हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाली मिताली 18 साल की शेफाली के शॉट में जिस तरह की ताकत होती है उससे हैरान हैं.

Also Read: PM नरेंद्र मोदी से तारीफ पाकर अभिभूत हैं मिताली राज, कहा- इससे आगे बढ़ने की मिलती है प्रेरणा
आईसीसी के कार्यक्रम में कही बड़ी बात

मिताली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के 100 परर्सेंट ‘क्रिकेट पोडकास्ट’ पर कहा कि मैं उसके खेल की बड़ी प्रशंसक हूं. मैंने देखा है कि वह ऐसी खिलाड़ी है जिसमें किसी भी आक्रमण या किसी भी टीम के खिलाफ भारत को अकेले दम पर जीत दिलाने की क्षमता है. शेफाली ने घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए तुरंत ही मिताली पर छाप छोड़ी दी थी.

शेफाली की जमकर की तारीफ

मिताली ने कहा कि मैंने शेफाली को भारतीय रेलवे के खिलाफ घरेलू मैच में खेलते हुए देखा था, उसने अर्धशतक जड़ा लेकिन मैं ऐसी खिलाड़ी की झलक देख सकती थी जो अपनी सिर्फ एक पारी से पूरे मैच को बदल सकती थी. उन्होंने कहा, जब वह चैलेंजर ट्रॉफी के पहले सत्र में वेलोसिटी के लिए खेली तो वह मेरी टीम की ओर से खेली और मैंने देखा कि उसमें क्षमता और ताकत है जो आपको इस उम्र में बेहद कम देखने को मिलती है. बाउंड्री के बाहर शॉट मारने की क्षमता. अपनी मर्जी से छक्के मारने की क्षमता.

Also Read: Modi Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने पूर्व कप्तान मिताली राज की जमकर तारीफ की, बताया लोगों के लिए प्रेरणा
अगले साल हो सकता है महिला आईपीएल

अपने 22 साल के करियर में 10 हजार से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाली मिताली महिला आईपीएल के पहले टूर्नामेंट में खेलने के लिए तैयार हैं जिसका आयोजन अगले साल होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि आईपीएल का हिस्सा बनना गर्व की बात है और मैंने अपने विकल्प खुले रखे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें