15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MLC 2023: राशिद खान को मिला उनका डुप्लीकेट, पोलार्ड का भी दिखा पावर, देखें वायरल वीडियो

MLC 2023 Viral Video: अमेरिका में इस समय मेजर लीग क्रिकेट का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है. इस लीग में मंगलवार कोे राशिद खान अपने डुप्लीकेट से मिलते नजर आए तो पोलार्ड ने स्टेडियम के बाहर छक्का मारा.

अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान को इस समय दुनिया का बेस्ट टी20 स्पिनर माना जाता है. उन्होंने दुनिया के अलग-अलग देशों में खेलते हुए अपने स्पिन के जादू से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को आउट किया है. अफगान का यह स्टार स्पिनर अभी अमेरिका में चल रही मेजर लीग क्रिकेट में अपना जलवा दिखा रहे हैं. इस लीग के दौरान एक दिलचस्प घटना घटी है. जिसमें राशिद खान को उनका डुप्लीकेट मिल गया है. चौंकाने वाली बात यह है कि वह डुप्लीकेट एक तूफानी बल्लेबाज है.

राशिद के अलावा वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज आलराउंडर कायरन पोलार्ड भी इस समय मेजर लीग क्रिकेट खेल रहे हैं. इस लीग में उन्होंने अपना पावर मंगलवार को दिखाया है. मंगलवार को एमआई न्यूयॉर्क के लिए खेलते हुए पोलार्ड ने एक जबरदस्त छक्का लगाया. उनका यह छक्का इतना बड़ा था कि गेंद सीधा स्टेडियम से बाहर चली गई.

अपने डुप्लीकेट से मिले राशिद खान

मेजर लीग क्रिकेट की टीम सिएटल ओरकास ने हाल ही में अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में सिएटल के स्टार बल्लेबाज नोमान अनवर ने एमआई न्यूयॉर्क के स्टर क्रिकेटर राशिद खान के साथ मुलाकात की. नोमान और राशिद दिखने में एक दूसरे के काफी मिलते जुलते हैं. इसे देखते हुए ही सिएटन ओरकास ने फोटो शेयर करते हुए उन्हें राशिद का डुप्लीकेट बताया है. फैंस भी राशिद और नोमान की साथ में तस्वीर देख काफी कंफ्यूज है और ये बता नहीं नहीं पा रहे हैं कि आखिरी असल में राशिद खान हैं कौन.

आपको बता दें कि मेजर लीग क्रिकेट में राशिद खान एमआई न्यूयॉर्क से खेलते हैं वहीं नौमान अनवर सिएटल ओरकास का हिस्सा हैं. दोनों टीमों के बीच मंगलवार को ही मुकाबला खेला गया था. इस मुकाबले में नौमान ने अपनी टीम के लिए कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. बात राशिद खान की करें तो उन्होंने इस मुकाबले में 2 विकेट अपने नाम किए हालांकि वह एमआई न्यूयॉर्क की टीम को जीत नहीं दिला सकें और सिएटल ओरकास ने यह मुकाबला 2 विकेट से अपने नाम कर लिया. एमआई न्यूयॉर्क और सिएटल के बीच मैच काफी रोमांचक रहा और इस मैच का नतीजा आखिरी ओवर में निकल सका.

Also Read: क्या जसप्रीत बुमराह उसी रफ्तार से कर पायेंगे गेंदबाजी, वर्ल्ड कप से पहले भारत के पूर्व ओपनर ने जतायी चिंता

पोलार्ड ने गेंद को भेजा स्टेडियम के बाहर

अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट 2023 में मंगलवार को एमआई न्यूयॉर्क और सिएलट ओरकास के बीच मैच खेला गया. इस मैच में एमआई के कप्तान कायरन पोलार्ड का पावर फैंस को देखने को मिला. दरअसल कायरन पोलार्ड ने इस मुकाबले में इतना जबरदस्त शॉट खेला की गेंद स्टेडियम के बाहर चली गई. पोलार्ड के इस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

पोलार्ड ने जड़ा एमएलसी का सबसे लंबा छक्का

मंगलवार को एमएलसी में एमआई न्यूयॉर्क और सिएटल ओरकास के बीच मैच हुआ. इस मैच में एमआई की टीम पहले बैटिंग कर रही थी. मैच का 12वां ओवर सिएटल के लिए कैमरन गैनन करने आए. उस वक्त एमआई के लिए स्ट्राइक पर कप्तान कायरन पोलार्ड मौजूद थे. इस ओवर में कैमरन ने एक शॉर्ट पिच बॉल फेंकी इस गेंद पर पोलार्ड टूट पड़े और बल्ले से इतना लंबा शॉट मारा की गेंद स्टेडियम के बाहर चली गई. पोलार्ड का यह छक्का 110 मीटर का था और यह मेजर लीग क्रिकेट 2023 का सबसे लंबा छक्का रहा. पोलार्ड के इस धमाकेदार शॉट का वीडियो एमएलसी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर भी किया है. पोलार्ड का छक्के का वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है और यह तेजी से वायरल हो रहा है.

कायरन पोलार्ड का बल्ला इस सीजन जमकर चल रहा है. उन्होंने सिएटन ओरकास के खिलाफ मुकाबले में 18 गेंदों पर 34 रन जड़ डाले. पोलार्ड ने अपनी पारी के दौरान 1 चौका और 3 छक्का लगाया. हालांकि पोलार्ड के इस तूपानी बल्लेबाजी के बाद भी एमआई न्यूयॉर्क की टीम मुकाबला जीत नहीं सकी और सिएटल ओरकास से यह मुकाबला 2 विकेट से हार गई. सिएटल के लिए इस मुकाबले में हेनरिक क्लासेन ने कमाल की बैटिंक करते हुए शानदार शतक लगाया और अपनी टीम को जीत दिलाई.

Also Read: 1983 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम कैसे बनी थी वर्ल्ड चैंपियन, पढ़ें हर मैच की रोमांचक कहानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें