25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘थोड़ा टाइम लेके डाल न बड़े भाई’- जब अजहरुद्दीन ने यंग शाहीद अफरीदी से पिच पर कही ये बात, Video में देखें ये मजेदार किस्सा

एक घटना 90 के दशक में भारत और पाकिस्तान के बीच एक टेस्ट मैच में हुई थी जब भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने एक युवा शाहिद अफरीदी को अपनी डिलीवरी के बीच कुछ समय लेने के लिए कहा था.

भारत के पूर्व कप्तान और वर्ल्ड के स्टाइलिश खिलाड़ियों में से एक मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 36 साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर तहलका मचा दिया था. इस कमाल के बल्लेबाज ने न सिर्फ डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ा था, बल्कि अगले दो टेस्ट मैचों में भी सेंचुरी बना डाली. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ भी उनका बल्ला जमकर बोलता था. भारत और पाकिस्तान मैदान पर उस समय से लेकर आज तक एक-दूसरे को कट्टर प्रतिद्वंद्वी की तरह समझ कर ही खेतले हैं.वहीं दोनों देशों के बीच खेले गये मैचों में कई बार ऐसे किस्से हुए जो आज तक याद किए जाते हैं.

भारत और पाकिस्तान के बीच भयंकर प्रतिद्वंद्विता को दर्शाने वाली कई ऑन-फील्ड घटनाएं हुई हैं. हालांकि, दोस्ताना मजाक भी हुआ है. ऐसी ही एक घटना 90 के दशक में भारत और पाकिस्तान के बीच एक टेस्ट मैच में हुई थी जब भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने एक युवा शाहिद अफरीदी को अपनी डिलीवरी के बीच कुछ समय लेने के लिए कहा था. अजहरुद्दीन, जो अपने शानदार स्ट्रोक खेलने के लिए जाने जाते थे, कलाई के खिलाड़ी थे और स्पिनरों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते थे.

Also Read: Happy Birthday Ravi Shastri: 6 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय रवि शस्त्री का धौनी के साथ है अनोखा कनेक्शन, जानें उनकी लाइफ से जुड़ी खास बातें

अपनी कलाई के जादू की बदौलत ‘वंडर ब्वॉय’ के नाम से मशहूर भी हुए. हालाँकि, एक युवा अफरीदी, जो अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के शुरुआती वर्षों में था, बीच-बीच में बिना ज्यादा अंतराल के एक के बाद एक तेज गेंदें फेंककर उन्हें थोड़ा परेशान करने में कामयाब रहा था. अफरीदी की 36वें ओवर की पहली गेंद का सामना करने के बाद अजहरुद्दीन को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह अपनी गेंदों के बीच उसे कुछ समय दें. अजहरुद्दीन, अफरीदी से कहते नजर आते हैं कि ‘थोड़ा टाइम लेके डाल न बड़े भाई. अजहरूद्दीन की इस बात पर अफरीदी मुस्कुरा देतें हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें