New Zealand vs Bangladesh: न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला क्राइस्टचर्च (Christchurch) में खेला जा रहा है. दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड के कार्यवाहक कप्तान टॉम लैथम (Tom Latham) ने कमाल ही कर दिया है. जब इधर हिंदुस्तान में सारे क्रिकेट प्रेमी गहरी नींद की आगोश में थे, तब उधर क्राइस्टचर्च में टॉम लैथम अलग ही इतिहास रचने में लगे हुए थे. क्राइस्टचर्च टेस्ट में कीवी कप्तान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ दिया है.
Tom Latham brings up 2️⃣0️⃣0️⃣!
It's the second double ton of his Test career for the New Zealand captain 👏
Watch #NZvBAN on https://t.co/WngPr0Ns1J (in selected regions) #WTC23 pic.twitter.com/2bmV4FjRet
— ICC (@ICC) January 9, 2022
लैथम के इस दोहरे शतक की बदौलत कीवी टीम क्राइस्टचर्च टेस्ट में फ्रंटफुट पर है. न्यूजीलैंड के ओपनिंग बैट्समैन ने अपना दोहरा शतक क्राइस्टचर्च टेस्ट के दूसरे दिन के पहले सेशन के खेल में पूरा किया. न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम ने अपना दोहरा शतक 305 गेंदों में पूरा किया. टेस्ट क्रिकेट में टॉम लैथम का सबसे बड़ा स्कोर नाबाद 264 रन का है, जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वेलिंगटन में बनाया था. दूसरे दिन के खेल में लंच तक न्यूजीलैंड ने 5 विकेट पर 423 रन बना लिए.
https://twitter.com/sparknzsport/status/1480311880446971905
टॉम लाथम हालांकि शुरुआत से ही शानदार लय में दिखे. उन्होंने अब तक 112 रन बाउंड्री से जुटाए हैं. उन्होंने 65 गेंद में अर्धशतक, 133 गेंद में शतक और 199 गेंद में 150 रन पूरे किए. लाथम को रविवार को लंच से पहले दो बार आउट दिया गया लेकिन डीआरएस लेने पर वह नाबाद करार दिए गए. यंग ने भी सीरीज का अपना लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ा. यंग ने एक बार सात रन और एक बार पांच रन जुटाए.
उन्होंने सात रन तब मिले जब वह तीन रन दौड़ चुके थे और फिर ओवरथ्रो पर गेंद सीमा रेखा पार कर गई. बता दें कि बांग्लादेश ने रविवार को दूसरे टेस्ट मैच में हेगले ओवल में न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले क्षेत्ररक्षण के इसी फॉर्मूले का इस्तेमाल करते हुए, नौवें स्थान पर काबिज बांग्लादेश ने इस सप्ताह की शुरुआत में विश्व टेस्ट चैंपियन को आठ विकेट से हराकर क्रिकेट जगत को चौंका दिया था. जिससे न्यूजीलैंड को अपने घर में लगातार 17 मैच जीतने से रोक दिया.