15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौरव गांगुली के खिलाफ किसी ने एक शब्द भी नहीं कहा, आईपीएल के अगले चेयरमैन अरूण धूमल ने तोड़ी चुप्पी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को कार्यकाल बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर समाप्त हो रहा है. उनकी जगह रोजर बिन्नी अध्यक्ष बनने के लिए तैयार हैं. आईपीएल के अगले चेयरमैन अरूण घूमल ने कहा क बैठक में किसी ने भी गांगुली के खिलाफ एक भी शब्द नहीं कहा है. यह सब मनगढ़ंत बातें हैं.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के निवर्तमान कोषाध्यक्ष और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले चेयरमैन अरूण धूमल ने शुक्रवार को सौरव गांगुली को बोर्ड अध्यक्ष के तौर पर दूसरा कार्यकाल नहीं दिये जाने के संबंध में चीजें साफ करते हुए कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान के खिलाफ ‘किसी ने एक शब्द भी नहीं कहा’ था. बीसीसीआई के अगले कार्यकाल के अधिकारी पदों के लिये नामांकन भरे जा चुके हैं और 18 अक्टूबर को उन्हें निर्विरोध चुन लिया जायेगा.

रोजर बिन्नी होंगे बीसीसीआई के अगले अध्यक्ष

विश्व कप विजेता रोजर बिन्नी अध्यक्ष पद पर सौरव गांगुली की जगह लेंगे जबकि जय शाह सचिव बने रहेंगे. राजीव शुक्ला को उपाध्यक्ष पद पर एक और कार्यकाल मिलेगा. आशीष शेलार नये कोषाध्यक्ष होंगे और देवाजीत सैकिया नये संयुक्त सचिव होंगे. धूमल ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि नामांकन भरे जाने से पहले सभी फैसलों में गांगुली शामिल थे. धूमल ने कहा, ‘स्वतंत्र भारत में बीसीसीआई में ऐसा कोई अध्यक्ष नहीं रहा जो तीन साल से ज्यादा इस पद पर रहा हो. ये सभी मीडिया की अटकलबाजियां हैं कि दादा को यह कहा गया या फिर कुछ सदस्य उनके खिलाफ थे, ये सब आधारहीन है.’

Also Read: कौन हैं सौरव गांगुली की जगह बीसीसीआई अध्यक्ष बनने वाले Roger Binny? 1983 वर्ल्ड कप में रचा था इतिहास
गांगुली टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक

उन्होंने कहा, ‘किसी ने भी उनके खिलाफ एक शब्द नहीं कहा. बोर्ड के सभी सदस्य पूरी टीम से बहुत खुश और संतुष्ट थे. बीसीसीआई ने कोविड-19 द्वारा पेश की गयी चुनौतियों के बावजूद पिछले तीन साल में जिस तरह काम किया, इससे भी सब संतुष्ट थे.’ धूमल ने कहा, ‘भारतीय कप्तान के तौर पर दादा का करियर बहुत शानदार रहा है, वह सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक थे. प्रशासक के तौर पर उन्होंने पूरी टीम को साथ लेकर काम किया और हमने एक इकाई के तौर पर काम किया.’

गांगुली ने नहीं स्वीकार किया आईपीएल चेयरमैन का पद

उन्होंने यह भी कहा कि अगर गांगुली ने आईपीएल के चेयरमैन के पद को स्वीकार कर लिया होता तो वह शायद नयी टीम का हिस्सा नहीं हो पाते. गांगुली ने इस पद को स्वीकार नहीं किया और अब धूमल अगले आईपीएल चेयरमैन पद पर ब्रजेश पटेल की जगह लेंगे. धूमल ने कहा, ‘दादा रोजर और नामांकन भरने गये सभी लोगों के साथ थे. सब चीजों पर चर्चा की गयी और दादा से भी बात की गयी। उन्हें आईपीएल चेयरमैन के पद की पेशकश की गयी. वर्ना रोजर को मौका नहीं मिलता, वह 67 साल के हैं (उम्र की सीमा 70 वर्ष है).’

Also Read: कोई हमेशा के लिए प्रशासक नहीं बना रह सकता, BCCI से बाहर होने की अटकलों पर सौरव गांगुली ने तोड़ी चुप्पी
गांगुली के बाहर होने के पीछे कोई राजनीति नहीं

उन्होंने यह भी कहा कि गांगुली के बाहर होने के पीछे कोई राजनीति नहीं है. धूमल ने कहा, ‘इसमें कोई सच्चाई नहीं है. लोगों की अलग विचारधारायें हो सकती हैं क्योंकि हम लोकतंत्र में रहते हैं. जब बीसीसीआई की बात आती है तो हर किसी का ध्यान इस पर होता है कि भारतीय क्रिकेट को किस तरह आगे ले जाया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें