19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए इन दो खिलाड़ियों को किया टीम से बाहर

पाकिस्तान ने ऑटेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और एक मैच की टी-20 सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान किया है. पूर्व कप्तान सरफराज अहमद और ऑलराउंडर इमाद वसीम को बाहर किया गया है. टीम में कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.

पाकिस्तानी चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे और एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय के लिए अनकैप्ड स्पिनर आसिफ अफरीदी और विकेटकीपर मोहम्मद हारिस को सफेद गेंद की टीम में शामिल किया है. इनको टीम में शामिल करने के लिए पूर्व कप्तान सरफराज अहमद और ऑलराउंडर इमाद वसीम को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. जबकि चयनकर्ताओं ने ऑलराउंडर मुहम्मद नवाज और शादाब खान पर भरोसा दिखाया है. ये दोनों फिटनेस के मुद्दों से बाहर थे और पाकिस्तान सुपर लीग में भी चूक गये थे.

युवाओं को मिला मौका

पाकिस्तान के पूर्व अंडर-19 खिलाड़ी हारिस ने पीएसएल में कुछ प्रभावशाली बल्लेबाजी प्रदर्शन के बाद सरफराज की जगह ली है. उन्हें पिछले सितंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम में भी नामित किया गया था, लेकिन उस समय सीरीज नहीं खेली जा सकी क्योंकि कीवी टीम सीरीज के पहले दिन स्वदेश लौटी थी. बाएं हाथ के स्पिनर आसिफ ने भी मुल्तान सुल्तान के लिए प्रभावशाली गेंदबाजी की, जो फाइनल में लाहौर कलंदर्स से हार गये थे.

Also Read: ICC WTC 2021-23: बाबर आजम का टेस्ट चैंपियनशिप में बड़ा धमाका, 500 से अधिक रन बनाकर टॉप टू में शामिल
मुख्य चयनकर्ता ने कही यह बात

मुख्य चयनकर्ता मुहम्मद वसीम ने कहा कि दो टीमों का चयन उच्च प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अवसर प्रदान करने की रणनीति के आधार पर किया गया है ताकि शीर्ष श्रेणी के क्रिकेटरों के पूल को बढ़ाया जा सके और एक मजबूत बेंच-स्ट्रेंथ विकसित की जा सके. चयनकर्ताओं ने एकदिवसीय मैचों के लिए 20 खिलाड़ियों को चुना है, जो आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग के हिस्से के रूप में खेले जा रहे हैं. उन्होंने अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक और सऊद शकील को छोड़कर, केवल टी-20 आई के लिए 17 खिलाड़ियों को चुना है.

पाकिस्तान की वनडे टीम

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (विकेटकीपर), अब्दुल्ला शफीक, आसिफ अफरीदी, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मुहम्मद हारिस, मुहम्मद नवाज, मुहम्मद रिजवान, मुहम्मद वसीम जूनियर, सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिर.

Also Read: Pakistan vs Australia: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान पर शिकंजा कसा, दूसरे टेस्ट में बाबर के शेर 148 रन पर ढेर
पाकिस्तान की टी-20 टीम

बाबर आजम (कैप्स), शादाब खान (विकेटकीपर), आसिफ अफरीदी, आसिफ अली, फखर। जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मुहम्मद हारिस, मुहम्मद नवाज, मुहम्मद रिजवान, मुहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें