रवि बिश्नोई को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह दी गयी है. रवि बिश्नोई को कभी क्रिकेट प्रशिक्षण के दौरान फिट बनाने के लिए मैदान पर काम करना पड़ता था. उन्होंने 2020 अंडर-19 विश्व कप में प्रदर्शन किया. आईपीएल में पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे बिश्नोई को इस बार के सीजन के लिए लखनऊ ने 4 करोड़ मे अपनी टीम में शामिल किया.
जोधपुर के इस युवा खिलाड़ी रवि बिश्नोई के लिए यह साल काफी महत्वपूर्ण होगा. क्योंकि उन्हें टीम इंडिया में खेलने का मैका मिल गया है. वहीं दूसरी ओर लखनऊ की नयी फेंचाइजी ने उन्हें दोगुनी कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया है. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक कुछ साल पहले राजस्थान अंडर-19 सर्किट में ट्रायल में खारिज होने के बाद रवि बिश्नोई टूट गये थे.
चार भाईयों में सबसे छोटे रवि बिश्नोई के हाथ जब निराशा लगी और वे टूटने लगे तब पिता मांगी लाल ने फैसला किया कि अगर बिश्नोई पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करते हैं और क्रिकेट के बारे में भूल जाते हैं तो यह सबसे अच्छा होगा. इसके बाद कोच शाहरुख पठान ने उन्हें क्रिकेट को एक और साल देने के लिए मना लिया था. खान ने राजस्थान रॉयल्स के पूर्व प्रथम श्रेणी खिलाड़ी और क्षेत्ररक्षण कोच दिशंत याग्निक से बात की.
याग्निक ने अधिकारियों को एक बार फिर बिश्नोई पर एक नजर डालने के लिए कहा. बिश्नोई को बुलाया गया और उन्हें अपनी पहली दो गेंदों में दो बार राज्य की टीम का एक प्रतिभाशाली अंडर-19 बल्लेबाज मिला. उस अजीबोगरीब प्रयास ने चयनकर्ताओं को आश्वस्त कर दिया कि उनके पास प्रतिभा है. वीनू मांकड़ ट्रॉफी के पहले गेम में, बिश्नोई ने पांच विकेट लिए और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा.
दिलचस्प बात यह है कि बिश्नोई का कहना है कि स्पिन कभी भी उनकी पहली पसंद नहीं थी. वह एक मध्यम तेज गेंदबाज बनना चाहते थे. उनके दो कोच जिन्हें वह भाई के रूप में संबोधित करते हैं शाहरूख पठान और प्रद्योत सिंह को लगा कि बिश्नोई में तेज गेंदबाज बनने की क्षमता कम है. बिश्नोई बताते हैं कि उन्होंने मुझे लेग स्पिन करने के लिए कहा. मैंने गेंदबाजी करना शुरू किया और जल्द ही उन्हें लगा कि मुझे इसे गंभीरता से लेना चाहिए.
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान.
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल.