24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ravi Bishnoi: मजदूरी कर बना क्रिकेटर, खेतों में प्रैक्टिस, अब पहले ही अंतरराष्ट्रीय मैच में किया धमाल

रवि बिश्नोई ने अपने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन किया, जिसके दम पर भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया. मैच समाप्त होने के बाद रवि बिश्नोई को मैन ऑफ दी मैच से सम्मानित किया गया.

रवि बिश्नोई ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत धमाकेदार अंदाज की है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में डेब्यू करने का मौका मिला. रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने अपने चयन को भी सही साबित किया और 4 ओवर की गेंदबाजी में केवल 17 रन देकर 2 विकेट लिये.

डेब्यू मैच में ही रवि बिश्नोई बने मैन ऑफ दी मैच

रवि बिश्नोई ने अपने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन किया, जिसके दम पर भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया. मैच समाप्त होने के बाद रवि बिश्नोई को मैन ऑफ दी मैच से सम्मानित किया गया. डेब्यू मैच में मैन ऑफ बनने वाले खास खिलाड़ियों की सूची में रवि बिश्नोई शामिल हो गये हैं.

Also Read: India vs WI: युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को मिला मौका, कुलदीप यादव और दीपक हुड्डा की टीम इंडिया में वापसी

अंडर 19 में लहराया परचम, फिर आईपीएल में भी दिखाया दम

रवि बिश्नोई उस समय लाइट में आये, जबकि उन्होंने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2020 में शानदार प्रदर्शन किया. जिसमें उन्होंने 6 मैच खेलकर कुल 17 विकेट चटकाये. फाइनल में हालांकि भारतीय टीम बांग्लादेश से हार गयी. शानदार प्रदर्शन देखकर रवि बिश्नोई को आईपीएल में भी खेलने का मौका मिल गया. जिसे भी बिश्नोई ने शानदार तरीके से भुनाया. उन्होंने 2020 और 21 सीजन में पंजाब की ओर से खेले, जिसमें उन्होंने 24 विकेट चटकाये.

क्रिकेटर बनने के लिए रवि बिश्नोई ने की मजदूरी

रवि बिश्नोई ने क्रिकेटर बनने के लिए कड़ी मेहनत की. राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले रवि को क्रिकेटर बनने के लिए मजदूरी भी करना पड़ा. उन्होंने खेतों में गेंदबाजी की प्रैक्टिस की. कोच और दोस्त के साथ मिलकर उन्होंने क्रिकेट एकेडमी की शुरुआत की. जिसके लिए उन्होंने मजदूरी भी किया.

रवि बिश्नोई को युजवेंद्र चहल ने भारतीय टीम का कैप सौंपा

वेस्टइंडीज के खिलाफ जब रवि बिश्नोई को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया, तो उन्हें युजवेंद्र चहल ने टीम इंडिया का कैप सौंपा. उस दौरान कप्तान रोहित शर्मा, मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और विराट कोहली सहित सभी सीनियर खिलाड़ियों ने नये खिलाड़ी का हौसला बढ़ाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें