15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया का टी20 कप्तान बनाने की मांग पर आया रवि शास्त्री का बयान, कह दी बड़ी बात

टी20 वर्ल्ड कप में भारत की हार के बाद हार्दिक पांड्या को टी20 टीम का कप्तान बनाने की मांग जोर पकड़ रही है. अब रवि शास्त्री ने भी पांड्या का समर्थन किया है. पूर्व मुख्य कोच ने कहा कि टी20 के लिए नये कप्तान की तलाश अच्छे संकेत हैं. क्रिकेट काफी विस्तारित है. एक कप्तान के लिए काम बढ़ जाते हैं.

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के समीफाइनल में हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. हार्दिक पांड्या को टी20 टीम का कप्तान बनाने की भी मांग की जा रही है. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के लिए रोहित शर्मा को आराम दिया गया है और पांड्या को टीम का कप्तान बनाया गया है. पंड्या ने आईपीएल 2022 में एक नयी टीम गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाया है.

हार्दिक को कप्तान बनाने की मांग

टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को हार्दिक पांड्या की अगुवाई में आयरलैंड दौरे पर भेजा गया था. जब एक युवा टीम ने वहां क्लीन स्वीप किया था. पांड्या को मेन इन ब्लू के पूर्णकालिक कप्तान बनने के प्रबल दावेदार के रूप में उभरते देखा जा रहा है. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना ​​है कि टी20 विश्व कप के बाद एशियाई दिग्गजों के नये कप्तान को नियुक्त करने में कोई हर्ज नहीं है. रोहित के नेतृत्व वाली टीम इंडिया आईसीसी ट्रॉफी जीतने में विफल रही.

Also Read: IND vs NZ T20: हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर कोच लक्ष्मण ने जताया भरोसा, बोले- ‘वे एक बेहतरीन लीडर हैं’
रवि शास्त्री ने कही यह बात

शास्त्री ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय से एक दिन पहले प्राइम वीडियो द्वारा आयोजित एक बातचीत के दौरान कहा कि टी20 क्रिकेट के लिए, एक नया कप्तान होने में कोई बुराई नहीं है. क्योंकि क्रिकेट इतना विस्तारित है कि एक खिलाड़ी के लिए खेल के तीनों प्रारूपों को खेलना कभी आसान नहीं होगा. अगर रोहित पहले से ही टेस्ट और वनडे में कप्तान हैं तो एक नये टी20आई कप्तान की पहचान करने में कोई बुराई नहीं है और अगर उसका नाम हार्दिक पांड्या है, तो यह ठीक है.

कई सीनियर खिलाड़ियों को दिया गया आराम

भारत ब्लैक कैप्स के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला में कप्तान रोहित, उप-कप्तान केएल राहुल, विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना खेलेगा. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की सेवाएं उनके फिटनेस पर निर्भर करेगा. न्यूजीलैंड सीरीज के लिए स्टैंड-इन हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण ने हाल ही में संकेत दिया था कि टी-20 विश्व कप में दिल टूटने के बाद भारत का लाइनअप टी-20 विशेषज्ञों से भरा होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें