16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहित शर्मा बने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत के कप्तान, जसप्रीत बुमराह को बनाया गया उपकप्तान

इसी महीनें श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है. वहीं, जसप्रीत बुमराह उपकप्तान बनाये गये हैं. भारत को श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसमें एक डे-नाइट टेस्ट होगा.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने श्रीलंका के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए रोहित शर्मा को कप्तान बनाया है. भारतीय सलामी बल्लेबाज पहले से ही सीमित ओवरों के प्रारूप में टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. उन्हें विराट कोहली के बाद सफेद गेंद के लिए पूर्णकालीन कप्तान बना दिया गया है. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह उपकप्तान होंगे.

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज क्लीन स्वीप

टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज हारने के बाद विराट कोहली ने अचानक कप्तानी छोड़ दी थी. रोहित शर्मा इस दौरे के लिए टीम का हिस्सा नहीं थे. दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज के लिए केएल राहुल को टीम का कप्तान बनाया गया था. भारत वह सीरीज 0-3 से हार गया था. वेस्टइंडीज के भारत दौरे में रोहित शर्मा कप्तान के रूप में लौटे और भारत ने घरेलू वनडे सीरीज 3-0 से जीत ली है और टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.

Also Read: IND vs WI 2nd T20: क्या रुतुराज गायकवाड़ को मौका देंगे रोहित शर्मा, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
पांच महीने से रोहित ने नहीं खेला है टेस्ट मैच

इस बीच, रोहित शर्मा पांच महीने से अधिक समय के बाद टेस्ट में वापसी कर रहे हैं. उन्होंने आखिरी बार सितंबर में इंग्लैंड में सीरीज खेली थी. उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम में शामिल किया गया था, लेकिन हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण वे इस टूर से चूक गये थे. भारतीय सलामी बल्लेबाज ने नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप जीत हासिल करते हुए सीमित ओवरों में अपनी पूर्णकालिक कप्तानी की भूमिका में शानदार शुरुआत की थी.

रहाणे-पुजारा को मौका नहीं

इस बीच भारत के सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को श्रीलंका सीरीज के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है. मुख्य चयनकर्ता शर्मा ने जोर देकर कहा कि दोनों खिलाड़ियों के साथ टीम में उनकी जगह को लेकर बातचीत हुई है और उन्हें रणजी ट्रॉफी में फिर से फॉर्म में वापस आने के लिए कहा गया है. गेंदबाजों में इशांत शर्मा टीम में उल्लेखनीय रूप से अनुपस्थित हैं. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का पहला टेस्ट 4-8 मार्च के बीच मोहाली में होगा. बेंगलुरू श्रृंखला के दूसरे और अंतिम टेस्ट की मेजबानी करेगा, जो एक डे-नाइट मैच होगा.

Also Read: India vs West Indies: श्रेयस अय्यर के लिए बंद हो गये टीम इंडिया के दरवाजे ? रोहित शर्मा ने ऐसा क्यों कहा
श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला के लिए भारत की टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भारत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन (फिट रहने पर), रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और सौरभ कुमार.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें