पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) को एक बार फिर से अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. दरअसल, शाहीन ने अपेंडिक्स का ऑपरेशन कराया है, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया आकाउंट के जरिए दी है. बता दें कि शाहिन ने हाल ही में चोट से उबरने के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2022 खेला था, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में फिर से उन्हें घुटने में चोट लगी थी. जिस कारण वह फाइनल मुकाबले में गेंदबाजी भी नहीं कर पाए थे.
शाहीन अफरीदी अपेंडिक्स का ऑपरेशन कराने के लिए अस्पताल पहुंचे थे. इसकी जानकारी खुद उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है. हालांकि शाहीन इस बार घुटने की चोट को लेकर अस्पताल में भर्ती नहीं हुए हैं. शाहीन ने अपने ऑपरेशन की जानकारी देते हुए लिखा कि ‘आज अपेंडिक्सत का ऑपरेशन हुआ पर अल्हममदुल्लाह बेहतर महसूस कर रहा हूं. अपनी दुआओं में मुझे याद रखना.’ इससे ठीक पहले शाहीन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक की बेटी की शादी में पहुंचे थे. उनके अलावा शादी में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम और कई दिग्गज क्रिकेटर भी शामिल हुए थे.
Had an appendectomy today but Alhumdulillah feeling better. Remember me in your prayers. 🤲 pic.twitter.com/M70HWwl9Cn
— Shaheen Shah Afridi (@iShaheenAfridi) November 20, 2022
Also Read: IND vs NZ 2nd T20: सूर्यकुमार यादव के तूफान में उड़े कीवी, भारत ने दर्ज की शानदार जीत
गौरतलब है कि शाहीन अफरीदी लगातार चोट से जूझ रहे हैं. वह टी20 वर्ल्ड कप से पहले भी अपने घुटने की चोट से परेशान थे. हालांकि तीन महीने की रिहैब के बाद वह चोट से उबरे थे और वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम में शामिल हुए थे. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में फील्डिंग के दौरान वह फिर चोटिल हो गए थे. उन्हें घुटने में चोट लगी थी. इसी चोट के कारण शाहीन फाइनल में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे. जिसका खामियाजा पाकिस्तान टीम को चुकाना पड़ा और टीम खिताबी मुकाबला हार गई.