भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. गब्बर के नाम से मशहूर टीम इंडिया के इस बल्लेबाज ने शानदार बल्लेबाज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने दम पर कई मैच टीम इंडिया को जीताए हैं. क्रिकेट के मैदान पर बिंदास रहने वाले धवन की लव स्टोरी का अंत सुखद नहीं रहा.
साल 2012 में शादी करने वाले भारतीय क्रिकेट स्टार शिखर धवन का इसी साल तलाक हो गया. सोशल मीडिया पोस्ट की माने तो आयशा मुखर्जी की दूसरी शादी भी टूट गयी. बीते लंबे समय से दोनों के बीच खटपट की खबरें समय-समय पर आती रहती थी. दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो भी कर दिया था.
बता दें कि शिखर धवन और आयशा मुखर्जी की शादी साल 2012 में हुई थी. दोनों की पहली मुलाकात फेसबुक पर हुई थी और फिर सोशल नेटवर्किंग साइट पर ही उनकी दोस्ती पहले प्यार और फिर शादी में बदल गई.
बता दें कि फेसबुक के जरिए शुरू हुई एक प्रेम कहानी के खत्म होने की खबर इंस्टाग्राम के जरिए मिलेगी. इस कपल ने 2012 में एक दूसरे का हाथ थामा था और 2014 में बेटे जोरावर का जन्म हुआ. 9 साल रिश्ते में रहने के बाद दोनों ने अलग रहने का फैसला किया.
आयशा मुखर्जी एक प्रशिक्षित किकबॉक्सर हैं और अब भी वह पहले वाली फिटनेस को बनाए रखती हैं. आयशा बंगाली पिता और ब्रिटिश मां की संतान हैं. उनके माता-पिता भारत में ही मिले थे लेकिन फिर ऑस्ट्रेलिया चले गए थे. इस तरह उनके पास भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों की नागरिकता है.
वहीं धवन ने अपनी शादी को लेकर एक इंटरव्यू में कहा था कि मुझे पता था कि उनकी दो बेटियां भी है. कुछ समय तक तो मेरे घर वाले भी मुझसे नराज थे, आप अपने घर पर अपनी मां को दुखी नहीं देख सकते और दूसरी तरफ आप अपनी होने वाली बीवी को भी दुखी नहीं रख सकते. शिखर ने आगे बताया कि बड़ी मुश्किल के बाद हम एक हो सके थें.