21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शोएब अख्तर ने राहुल द्रविड़ की कोचिंग पर उठाया सवाल, कहा- करना होगा खुद को साबित

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट टी20 टूर्नामेंट के इतर कहा, मुझे नहीं पता कि सौरव गांगुली (बीसीसीआई अध्यक्ष) और अन्य लोग क्या सोचते हैं. लेकिन निश्चित तौर पर भारतीय क्रिकेट दोराहे पर है.

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का मानना है कि विराट कोहली (virat kohli) का कप्तानी युग खत्म होने के बाद भारत दोराहे पर है जिससे राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के सामने यह साबित करने की बड़ी चुनौती है कि उन्हें कोच के रूप में बढ़ा-चढ़ाकर पेश नहीं किया गया.

भारतीय क्रिकेट दोराहे पर : शोएब अख्तर

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट टी20 टूर्नामेंट के इतर कहा, मुझे नहीं पता कि सौरव गांगुली (बीसीसीआई अध्यक्ष) और अन्य लोग क्या सोचते हैं. लेकिन निश्चित तौर पर भारतीय क्रिकेट दोराहे पर है.

राहुल द्रविड़ के सामने बड़ी चुनौती : शोएब अख्तर

कार्यकाहक कप्तान लोकेश राहुल की अगुआई में भारत ने दक्षिण अफ्रीका दौर पर एकदिवसीय शृंखला भी गंवाई जो राहुल द्रविड़ की अगुआई वाले नए कोचिंग प्रबंधन के मार्गदर्शन में पहले ही विदेशी दौरे पर पहली हार है. अख्तर ने कहा, नहीं, भारतीय क्रिकेट नीचे नहीं गिरने वाला। आपको स्थिति को संभालना होगा. राहुल द्रविड़ के सामने बड़ी चुनौती है. उन्होंने कहा, उम्मीद करता हूं कि लोग ये नहीं कहेंगे कि कोच के रूप में उसे बढ़ा-चढ़कर पेश किया गया और बेशक उसे रवि शास्त्री की जगह लेनी है जिन्होंने काफी अच्छा काम किया. उसके सामने बड़ी चुनौती है, देखते हैं वह कैसा प्रदर्शन करता है.

भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण से शोएब अख्तर प्रभावित

भारत को इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे तेज गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में कुछ यादगार जीत दिलाई हैं और अख्तर ने कहा कि तेज गेंदबाजों को उसी तरह बदलना पड़ता है जैसे गाड़ी के टायर बदलने पड़ते हैं. उन्होंने कहा, उन्होंने काफी अच्छी प्रगति की. मैं काफी प्रभावित हूं, उम्मीद करता हूं कि उपमहाद्वीप से ऐसे और तेज गेंदबाज आते रहेंगे और अच्छा प्रदर्शन करेंगे. अख्तर ने कहा, मुझे सभी पसंद हैं, मुझे बुमराह पसंद है, शमी शानदार है… अगर वे पाकिस्तानियों की तरह रवैया विकसित करें तो यह अच्छा रहेगा.

इशांत, शमी, उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार करियर के अंतिम चरण पर

शोएब अख्तर का मानना है कि इशांत, शमी, उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार अपने करियर के अंतिम चरण पर हैं और उनके विकल्पों पर विचार करने का समय है. उन्होंने कहा, वे टीम के पहियों की तरह हैं. बेशक आपको उनको बदलना होगा जैसे आप टायर बदलते हो. उन्हें बीच में आराम की भी जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें