25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2021: ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव का विस्फोस्टक फिफ्टी, हैदराबाद को 42 रन से हराया

मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 42 रन से हरा दिया है. ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने लगाया विस्फोटक अर्धशतक. लेकिन मुंबई की इस जीत के बाद भी वह प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पायी है. कोलकाता की टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गयी है.

लाइव अपडेट

मुंबई ने हैदराबाद को 42 रन से हराया

मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 42 रन से हरा दिया है. ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने लगाया विस्फोटक अर्धशतक. लेकिन मुंबई की इस जीत के बाद भी वह प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पायी है. कोलकाता की टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गयी है.

अब्दुल समद आउट, हैदराबाद को चौथा झटका

अब्दुल समद के रूप में सनराइजर्स हैदराबाद को चौथा झटका लगा है. चार विकेट के नुकसान पर हैदराबाद ने 100 रन का स्कोर पार कर लिया है.

हैदराबाद को पहला झटका, जेसन रॉय आउट 

सनराइजर्स हैदराबाद को पहला झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय आउट हो गये हैं. लेकिन हैदराबाद ने 71 रन बना लिए हैं. और अब मुंबई के लिए प्लेऑफ में पहुंचने के सारे रास्ते बंद हो गये हैं.

मुंबई ने हैदराबाद को दिया 236 रन का लक्ष्य

ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव की धमाकेदार पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद को 236 रनों का लक्ष्य दिया है. ईशात किशनन ने 84 और सूर्यकुमार यादव ने 82 रन बनाए.

पीयूष चावला शून्य पर आउट, मुंबई को आठवां झटका 

मुंबई इंडियंस को 20वें ओवर की पहली गेंद पर आठवां झटका लगा है. पीयूष चावला शून्य पर आउट हो गये हैं.

सूर्यकुमार यादव के हेलमेट में लगी उमरान मलिक की गेंद

19वां ओवर उमरान मलिक फेंक रहे हैं. उमरान की पांचवीं गेंद सूर्यकुमार यादव के हेलमेट पर लगी और मैदान में फिजियो को बुलाया गया. थोड़ी देर खेल रूकी लेकिन फिर से यादव खेलने के लिए तैयार हो गये.

सूर्यकुमार यादव का अर्धशतक पूरा 

सूर्यकुमार यादव ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. यादव ने 24 गेंद में 50 रन पूरे किए. यादव 70 रन बनाकर खेल रहे हैं.

मुंबई को सातवां झटका, नाथन आउट  

नाथन के रूप में मुंबई इंडियंस को सातवां झटका लगा है. मुंबई का स्कोर 200 के पार चला गया है.

मुंबई को पांचवां झटका, जेम्स निशम आउट

मुंबई इंडियंस को पांचवा झटका लगा है. जेम्स निशम आउट हो गये हैं. मुंबई का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 150 रन हो गया है.

डीआरएस से मिला किरोन पोलार्ड को जीवनदान

11 ओवरे की दूसरी गेंद पर किरोन पोलार्ड को फिल्ड अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया था. लेकिन डीआरएस में पोलार्ड को नॉटआउट करार दिया गया. इस प्रकार उन्हें पहला जीवनदान मिला.

मुंबई को तीसरा झटका, शतक से चूके ईशान किशन

ईशान किशन 84 रन बनाकर आउट हो गये हैं. मुंबई इंडियंस को तीसरा झटका लगा है. किशन ने केवल 32 गेंद पर 84 रन बनाए हैं. किशन ने अपनी पारी में 11 चौके और 4 छक्के लगाए हैं.

पावर प्ले में मुंबई ने बनाए 87 रन

मुंबई इंडियंस ने पहले पावर प्ले में 87 रन बना लिए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा के रूप में टीम में एक झटका लगा है. रोहित की जगह हार्दिक पांड्या क्रीज पर मौजूद हैं.

मुंबई को पहला झटका, रोहित शर्मा आउट

कप्तान रोहित शर्मा आउट हो गये हैं. मुंबई इंडियंस को पहला झटका लगा है. रोहित 13 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हुए हैं. राशिद खान ने उनका विकेट चटकाया.

16 गेंद पर ईशान किशन ने ठोका अर्धशतक

मुंबई के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने 16 गेंद पर अर्धशतक जड़ दिया है. अपनी पारी में उन्होंने 8 चौके और दो छक्के लगाए हैं.

रोहित शर्मा ईशान किशन क्रीज पर मौजूद 

रोहित शर्मा और ईशान किशन सलामी बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर मौजूद हैं.

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, जेम्स नीशम, नाथन कूल्टर-नाइल, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, ट्रेंट बोल्ट.

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन

जेसन रॉय, अभिषेक शर्मा, मनीष पांडे (कप्तान), प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, राशिद खान, मोहम्मद नबी, उमरान मलिक, सिद्धार्थ कौल.

मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. मुंबई को आज आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर बनाना होगा, तभी वह प्लेऑफ में जगह बना पायेगी.

मुंबई इंडियंस की संभावित इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, जेम्स नीशम, नाथन कूल्टर नाइल, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट.

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित इलेवन

जेसन रॉय/डेविड वार्नर, अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, उमरान मलिक.

मुंबई का अहम मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद से 

आज अबु धाबी में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अहम मुकाबला है. मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए इस मैच को रिकॉर्ड अंतर से जीतना होगा. कोलकाता की जीत ने मुंबई की मुश्किलें बढ़ा दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें