11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sunil Gavaskar Birthday: 1987 वर्ल्ड कप में जब तेज बुखार में मैदान पर उतरे सुनील गावस्कर, ठोका था शानदार शतक

Sunil Gavaskar: भारतीय टीम के महान बल्लेबाज और लिटिल मास्टर के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर सुनील गावस्कर आज अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में आज हम उनकी 1987 वर्ल्ड कप की ऐतिहासिक पारी की चर्चा करेंगे.

Happy Birthday Sunil Gavaskar: भारतीय टीम के महान बल्लेबाज और लिटिल मास्टर के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर सुनील गावस्कर आज अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं. सुनील गावस्कर अपने पूरे करियर में एक ऐसा नाम रहे जिससे विरोधी टीम के गेंदबाज हमेशा खौफ खाते थे. छोटी कदकाठी होने के बावजूद सुनील गावस्कर हमेशा बॉलर्स पर अपने कलात्मक शॉट्स खेल उनपर हावी रहते थे. पूरे करियर में बिना हेलमेट के बल्लेबाजी करने वाले सुनील गावस्कर भारत के 1983 वर्ल्ड कप विनिंग टीम का भी हिस्सा थे. ऐसे में आज हम गावस्कर की उस शतकीय पारी के बारे में बात करेंगे जो उन्होंने साल 1987 में न्यूजीलैंड के खिलाफ तेज बुखार में खेली थी.

तेज बुखार में खेली थी शानदार शतकीय पारी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 1987 में ग्रुप स्टेज का मुकाबला खेला गया था. इस मैच से ठीक पहले भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर को तेज बुखार था. हालांकि उस वक्त टीम इंडिया के कप्तान कपिल देव ने गावस्कर से मैच खेलने की गुजारिश की. कप्तान की गुजारिश को गावस्कर ठुकरा नहीं सकते थे. वह उस मैच में बुखार के बाद भी उतरे.

गावस्कर ने बल्ले से छुड़ाये गेंदबाज के छक्के

1987 वर्ल्ड कप के इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम ने 50 ओवर्स में 221 रन बनाए. भारत को यह मुकाबला जीतने के लिए 222 रनों की जरूरत थी. भारत के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में श्रीकांत और गावस्कर क्रीज पर उतरे. दोनों सलामी बल्लेबाज ने शुरुआत से ही बल्ले से धमाका करना शुरू किया. गावस्कर और श्रीकांत ने पहले विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी की. श्रीकांत इस मैच में 75 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि गावस्कर का बल्ला इस मैच में रूकने का नाम नहीं ले रहा था. बुखार से पीड़ित गावस्कर ने इस मैच में 88 गेंदों में 103 रनों की शतकीय पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 3 शानदार छक्का लगाया. उनकी इस पारी बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को 9 विकेट से मात दी.

वनडे क्रिकेट का था पहला शतक

गावस्कर का यह शतक उनके वनडे करियर का भी पहला शतक था. वहीं दिलचस्प बात यह भी है कि यह उनके इंटरनेशनल करियर का आखिरी शतक भी बन गया. इस 1987 वर्ल्ड कप में खेले गए इस शतकीय पारी के बाद गावस्कर के बल्ले से एक भी और सेंचुरी नहीं निकली.

Also Read: World Cup Countdown: सुनील गावस्कर की वह पारी, जिसके लिए आज भी होते हैं ट्रोल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें