SA20 Winner Sunrisers Eastern Cap: सनराइजर्स ईस्टर्न कैप ने साउथ अफ्रीका टी20 लीग के फाइनल मुकाबले में प्रिटोरिया कैपिटल्स को 4 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया है. सनराइजर्स हैदराबाद के स्वामित्व वाली टीम सनराइजर्स ईस्टर्न कैप ने SA20 2023 के पहले सीजन को अपने नाम किया. बारिश के कारण रिजर्व डे पर खेले गये फाइनल में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने पहले खेलते हुए 136 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसे सनराइजर्स ने 16.2 ओवर में ही 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
SA20 लीग के फाइनल में सनराइजर्स ईस्टर्न कैप के कप्तान एडन मार्क्रम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. कप्तान का ये फैसला सही साबित हुआ और प्रिटोरिया कैपिटल्स 19.3 ओवर में 135 रन बनाकर ढेर हो गई. सनराइजर्स की ओर से वैन डर मेरव ने 4 विकेट चटकाये, जबकि सिसांदा मगला और ओटनील बार्तमान को 2-2 विकेट मिले. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स ईस्टर्न कैप को अच्छी शुरुआत नहीं मिली, लेकिन एडम रोसिंगटन और जोर्डन हरमन के बीच 61 रनों की साझेदारी हुई. हरमन 22 रन बनाकर आउट हुए, जबकि 26 रन की पारी कप्तान एडन मार्क्रम ने खेली. एडम रोसिंगटन ने 30 गेंदों में ताबड़तोड़ 57 रन बनाकर प्रिटोरिया कैपिटल्स के होश उड़ा दिए. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 5 छक्के जड़े.
The 𝗦𝗨𝗡 𝗥𝗜𝗦𝗘𝗦 in the Eastern Cape ☀️#SEC #SunrisersEasternCape #PCvSEC #SA20 #PlayWithFire pic.twitter.com/iXVmXrktSa
— Sunrisers Eastern Cape (@SunrisersEC) February 12, 2023
साउथ अफ्रीका टी20 लीग का पहला सीजन जीतने की प्राइज मनी 70 मिलियन रैंड है, यानी सनराइजर्स ईस्टर्न कैप को करीब 33.5 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिली. यह साउथ अफ्रीका की टी20 फ्रेंचाइज हिस्ट्री में सबसे बड़ी प्राइज मनी है. वहीं सनराइजर्स ईस्टर्न कैप के कप्तान एडन मार्करम को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ चुना गया. मार्करम को प्राइज मनी में 350,000 रैंड यानी करीब 16 लाख, 13 हजार, 545 रुपये का प्राइज मनी दिया गया है. बता दें कि एडन मार्करम ने साउथ अफ्रीका टी20 लीग में 36.5 की औसत से कुल 365 रन बनाये.