19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली का अर्धशतक, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से रौंदकर सीरीज पर किया कब्जा

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से रौंदकर सीरीज को 2-1 से जीत लिया है. पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने जीता था, उसके बाद भारत ने लगातार जीत दर्ज की. आज के मुकाबले में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के बीच 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई. दोनों ने अपना-अपना अर्धशतक भी पूरा किया.

हैदराबाद : सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली के अर्धशतक और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी से भारत ने रविवार को यहां तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली. ऑस्ट्रेलिया के 187 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने सूर्यकुमार (36 गेंद में 69 रन, पांच छक्के, पांच चौके) और कोहली (48 गेंद में 63 रन, चार छक्के, तीन चौके) के बीच तीसरे विकेट की 104 रन की साझेदारी की मदद से एक गेंद शेष रहते चार विकेट पर 187 रन बनाकर जीत दर्ज की.

हार्दिक पांड्या ने नाबाद 25 रन बनाये

हार्दिक पंड्या ने भी नाबाद 25 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले टिम डेविड (27 गेंद 54 रन, चार छक्के, दो चौके) और कैमरन ग्रीन (21 गेंद में 52 रन, सात चौके, तीन छक्के) के तूफानी अर्धशतकों से सात विकेट पर 186 रन बनाये. डेविड ने डेनियल सैम्स (20 गेंद में नाबाद 28, दो छक्के, एक चौका) के साथ सातवें विकेट के लिए 68 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत ने पहले ओवर में ही लोकेश राहुल (01) का विकेट गंवा जिनका सैम्स की गेंद पर विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने अच्छा कैच लपका.

Also Read: विराट कोहली हमारे तीसरे ओपनर हैं लेकिन केएल राहुल T20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग करेंगे, रोहित शर्मा की दो टूक
रोहित शर्मा 17 रन ही बना सके

कप्तान रोहित शर्मा (17) ने जोश हेजलवुड पर पारी का पहला छक्का जड़ा. उन्होंने विरोधी टीम के कप्तान पैट कमिंस का स्वागत चौके के साथ किया लेकिन इसी ओवर में छक्का जड़ने की कोशिश में सैम्स को कैच दे बैठे. कोहली और सूर्यकुमार ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया. सूर्यकुमार ने कमिंस पर चौके से खाता खोला जबकि कोहली ने हेजलवुड की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा. भारत ने पावर प्ले में दो विकेट पर 50 रन बनाये. सूर्यकुमार ने ग्लेन मैक्सवेल पर लगातार दो चौके मारे जबकि सैम्स पर छक्का भी जड़ा.

कोहली ने खेली 63 रनों की शानदार पारी

कोहली ने भी एडम जंपा पर छक्का मारा. सूर्यकुमार ने कमिंस पर छक्के के साथ 11वें ओवर में भारत का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. उन्होंने जंपा पर लगातार दो छक्कों के साथ 29 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. सूर्यकुमार ने हेजलवुड पर चौका और छक्का मारा लेकिन इसी ओवर में बाउंड्री पर फिंच को कैच दे बैठे. भारत को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 44 रन की दरकार थी. कोहली ने ग्रीन की गेंद पर एक रन के साथ 37 गेंद में अर्धशतक पूरा किया लेकिन इस ओवर में सिर्फ पांच रन बने.

Also Read: रोजर फेडरर और राफेल नडाल की रोते हुए तस्वीर वायरल, विराट कोहली ने ऐसे किया रिएक्ट
आखिरी ओवर में जीता भारत

सैम्स के अगले ओवर में भी सात ही रन बने. हार्दिक पंड्या ने कमिंस पर चौके के साथ दबाव को कुछ कम किया. भारत को अंतिम दो ओवर में 21 रन की जरूरत थी. हार्दिक ने 19वें ओवर में हेजलवुड की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा. इस ओवर में 10 रन बने. कोहली ने अंतिम ओवर में सैम्स की पहली गेंद छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद पर फिंच को कैच दे बैठे. पंड्या ने हालांकि पांचवीं गेंद पर चौके के साथ भारत को लक्ष्य तक पहुंचा दिया. इससे पहले आस्ट्रेलिया ने शुरुआती चार और अंतिम पांच ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें