T20 World Cup 2021: टी-20 विश्व कप में अधिकतर कप्तान टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करते दिखायी दे रहे हैं. कारण हैं यहां की पिचों पर लक्ष्य का पीछा करना आसान साबित हो रहा है. अब तक टी-20 विश्व कप के सुपर-12 में नौ मैच खेले गये हैं और इनमें से आठ मैचों में जीत लक्ष्य का पीछा करते हुए टीमों ने दर्ज की है. हालांकि अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत दर्ज की थी, लेकिन स्कॉटलैंड जैसी कमजोर टीम को 130 रन से हराया था.
पहले बल्लेबाजी करते हुए बैटर को बड़ा लक्ष्य बनाने में मुश्किल हो रही है. अबुधाबी, दुबई और शारजाह की पिचों पर एक जैसी परेशानी हो रही है. यूएइ में अक्तूबर में रात में ओस गिरती है. इससे गेंदबाजों को ग्रिप बनाने में मुश्किल होती है और बल्लेबाज आसानी से रन बनाते हैं. हालांकि ओस का असर कम करने के लिए केमिकल का इस्तेमाल भी किया जा रहा है, लेकिन इसका अधिक फायदा नहीं होता दिखायी दे रहा है.
Also Read: IND vs NZ: न्यूजीलैंड को शिकस्त देने के लिए कोहली सेना ने कसी कमर, अनोखे अंदाज में किया प्रैक्टिस
टी-20 विश्व कप में सामने आया एक खास ट्रेंड
क्वालिफायर्स मैच ओमान और यूएइ की संयुक्त मेजबानी में खेले गये. 12 क्वालिफायर्स मैचों में से छह अबुधाबी और शारजाह में खेले गये. यूएइ में 6 में से पांच मैच बाद में बल्लेबाजी करते हुए टीमें जीत दर्ज की. सिर्फ एक मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने जीत दर्ज की थी.
9 में से आठ मुकाबले बाद में बल्लेबाजी करनेवाली टीमें जीती हैं
-
23 अक्तूबर द अफ्रिकाvs ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया 5 विकेट से जीता
-
23 अक्तूबर वेस्टइंडीज vs इंग्लैंड इंग्लैंड 6 विकेट से जीता
-
24 अक्तूबर बांग्लादेश vs श्रीलंका श्रीलंका 5 विकेट से जीता
-
24 अक्तूबर भारत vs पाकिस्तान पाकिस्तान 10 विकेट से जीता
-
25 अक्तूबर अफगानिस्तान vs स्कॉटलैंड अफगानिस्तान 130 रन से जीता
-
26 अक्तूबर द अफ्रीका vs वेस्टइंडीज दक्षिण अफ्रीका 8 विकेट से जीता
-
26 अक्तूबर पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड पाकिस्तान पांच विकेट से जीता
-
27 अक्तूबर इंग्लैंड vs बांग्लादेश इंग्लैंड 08 विकेट से जीता
-
27 अक्तूबर नामीबिया vs स्कॉटलैंड नामीबिया चार विकेट से जीता