22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tokyo Olympics 2020 : हॉकी में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7-1 से हराया, इस वजह से हारी टीम इंडिया

टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) की पुरुष हॉकी प्रतियोगिता में रविवार को ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) ने भारत को 7-1 से करारी शिकस्त दी. पिछले मैच में न्यूजीलैंड को 3-2 से हराने वाली भारतीय टीम इस मैच में बेजान नजर आयी.

टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) की पुरुष हॉकी प्रतियोगिता में रविवार को ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) ने भारत को 7-1 से करारी शिकस्त दी. पिछले मैच में न्यूजीलैंड को 3-2 से हराने वाली भारतीय टीम इस मैच में बेजान नजर आयी.

ऑस्ट्रेलिया हर विभाग में भारत को बौना साबित किया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेनियल बील (10वें), जेरेमी हेवार्ड (21वें), फ्लिन ओगलीवी (23वें), जोशुआ बेल्ट्ज (26वें), ब्लैक गोवर्स (40वें और 42वें) और टिम ब्रांड (51वें मिनट) ने गोल किये. जबकि भारत के लिये दिलप्रीत सिंह ने 34वें मिनट में एकमात्र गोल दागा.

Also Read: Tokyo Olympics 2020 में शर्मनाक घटना, अर्जेंटीना के खिलाड़ी ने स्पेनिश प्रतिद्वंद्वी को हॉकी स्टिक से मारा

पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने में नाकाम रही टीम इंडिया

भारतीय टीम की हार के लिए सबसे बड़ी वजह पेनल्टी कॉर्नर को गोल में दबलने में नाकाम रहना है. भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच-पांच पेनल्टी कॉर्नर को मौका मिला, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने सारे मौके चूके गये. भारत की ओर से तीन बार रुपिंदर पाल सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर गंवाये. जबकि हरमनप्रीत सिंह और मनदीप सिंह ने एक-एक मौके गंवाये.

स्पेन के खिलाफ भारत का मुकाबला महत्वपूर्ण

भारत का अपने पुल में अगला मुकाबला स्पेन के खिलाफ खेलना है. स्पेन और भारत का मुकाबला 27 जुलाई को खेला जाएगा. इस मुकाबले को भारत को हर हाल में जीतना होगा, अगर अगले दौर में उसे जाना है.

Also Read: Tokyo Olympics में भारत के लिए सुपर संडे, मैरी कॉम, सिंधु और मनिका बत्रा ने लगायी जीत की हैट्रिक

प्वाइंट टेबल में टीम इंडिया नंबर दो पर

भारतीय हॉकी टीम अपने पुल ए में नंबर दो पर बनी हुई है. भारतीय टीम इस समय दो मैच में एक जीत और एक हार के बाद 3 अंक लेकर दूसरे स्थान पर बनी हुई है. जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम दो मैच में दो जीत के बाद 6 अंक लेकर पहले स्थान पर पहुंच गयी है. स्पेन की टीम अपना पहला मुकाबला अर्जेंटीना के साथ ड्रॉ खेला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें