12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विराट कोहली युवा क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा हैं, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने की कोहली की तारीफ

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी अचानक छोड़कर क्रिकेट जगत को चौंका दिया है. देश ही नहीं विदेशी खिलाड़ियों के लिए यह चर्चा का विषय बना हुआ है. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमीर ने विराट कोहली की तारीफ की है और उन्हें युवाओं के लिए प्रेरणा बताया है.

विराट कोहली ने शनिवार को टेस्ट प्रारूप में भारत की कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी. भारत के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1-2 से टेस्ट सीरीज हारने के एक दिन बाद स्टार बल्लेबाज ने सोशल मीडिया पर कप्तानी छोड़ने की घोषणा की. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने ट्विटर पर विराट कोहली को भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में उनके शानदार कार्यकाल के लिए बधाई दी.

मोहम्मद आमिर ने कहा कि विराट कोहली एक सच्चे नेता और युवा क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा हैं. आमिर ने ट्विटर पर लिखा कि विराट कोहली भाई मेरे लिए आप क्रिकेट में आने वाली पीढ़ी के सच्चे नेता हैं क्योंकि आप युवा क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा हैं. मैदान पर और मैदान के बाहर कमाल करते रहो.

Also Read: Virat Kohli: विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद आकाश चोपड़ा ने ऐसा क्यों कहा, अपनी सीट बेल्‍ट बांध लें

सबसे लंबे प्रारूप में जीत की संख्या की बात करें तो कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं. उन्होंने 68 टेस्ट मैचों में 40 जीत दर्ज करते हुए और 58.82 के जीत प्रतिशत के साथ भारत का नेतृत्व किया था. 2018 में कोहली के नेतृत्व में, भारत ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत दर्ज करने वाली पहली एशियाई टीम बनकर इतिहास रच दिया.

उनके नेतृत्व में भारत लगातार वर्षों तक आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर रहा और 2021 में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा. हालांकि, भारत न्यूजीलैंड से डब्ल्यूटीसी फाइनल हार गया. कोहली का कप्तान के रूप में घर पर भी एक शानदार रिकॉर्ड है, जिससे टीम ने 31 मैचों में 24 जीत हासिल की, सिर्फ 2 गेम हारे.

Also Read: विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद फैन्स के निशाने पर आये सौरव गांगुली और बीसीसीआई, जमकर हो रहे ट्रोल

भारत अपना अगला टेस्ट मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलेगा और बीसीसीआई के पास अब सबसे लंबे प्रारूप में भारतीय टीम के लिए एक नया कप्तान खोजने का काम है. श्रीलंका भारत दौरा फरवरी में होगा. बीसीसीआई को इस दौरे से पहले टेस्ट टीम को एक कप्तान देना होगा. केएल राहुल, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत के नामों पर विचार किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें