15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC T-20 रैंकिंग में विराट कोहली चौथे नंबर पर बरकरार, जानें और किस भारतीय बल्लेबाज को मिली जगह

शीर्ष सात बल्लेबाजों की रैंकिंग में इस साल कोई बदलाव नहीं हुआ है. दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक आठवें स्थान पर पहुंच गये हैं

नयी दिल्ली : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और दिग्गज बल्लेबाज लोकेश राहुल आईसीसी के टी-20 रैंकिंग में टॉप टेन में शामिल हैं. कोहली जहां इस रैंकिंग में चौथे नंबर पर बरकरार हैं, वहीं केएल राहुल ने भी अपना छठा स्थान सुरक्षित रखा हुआ है. इस रैंकिंग में टॉप पर इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान हैं. इसी फॉर्मेट के लिए जारी गेंदबाजों की सूची में कोई भी भारती गेंदबाज टॉप-10 में नहीं है.

शीर्ष सात बल्लेबाजों की रैंकिंग में इस साल कोई बदलाव नहीं हुआ है. दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक आठवें स्थान पर पहुंच गये हैं जबकि वेस्टइंडीज के एविन लुईस एक स्थान के नुकसान से नौवें स्थान पर हैं. गेंदबाजों की सूची में तबरेज शम्सी शीर्ष पर कायम हैं. वानिंदु हसारंगा और राशिद खान का नंबर आता उसके बाद बाद आता है.

Also Read: ICC T-20 World Cup के बाद रवि शास्त्री देंगे चीफ कोच से इस्तीफा! जानें किसे मिलेगी नयी जिम्मेदारी

गेंदबाजी रैंकिंग में भारत के शीर्ष गेंदबाज अनुभवी भुवनेश्वर कुमार हैं जो 12वें स्थान पर चल रहे हैं. चोटिल ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर 18वें स्थान के साथ शीर्ष 20 में शामिल एक अन्य भारतीय गेंदबाज हैं. युजवेंद्र चहल एकमात्र गेंदबाज हैं जिनकी रैंकिंग में सुधार हुआ है. वह अब 25वें नंबर पर हैं.

अब अगर ऑलराउंडर्स की बात करें तो आईसीसी की इस साल की सूची में भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने टॉप 20 में जगह बनायी है. श्रीलंका के साथ टी-20 श्रृंखला खेलने के बाद से भारत ने अब तक कोई भी मुकाबला इस फॉर्मेट में नहीं खेला है. कई सीरीज खेलने की वजह से भी भारतीय खिलाड़ियों की रैंकिंग में ज्यादा बदलाव नहीं आया है.

Also Read: ICC T20 World Cup: विराट कोहली छोड़ेंगे कप्तानी? रोहित शर्मा को मिल सकती है वनडे और टी-20 की कमान

विदेशी खिलाड़ियों की बात करें तो बांग्लादेश के फास्ट बॉलर मुस्ताफिजुर रहमान दो स्थान के फायदे के साथ आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला में आठ विकेट चटकाए. नासुम अहमद 25 स्थान के फायदे से 15वें जबकि मेहदी हसन चार स्थान के फायदे से 20 स्थान पर पहुंच गए हैं. अमेरिका के जसकरण मल्होत्रा 169 स्थानों की लंबी छलांग के साथ 132वें स्थान पर पहुंच गये हैं.

Posted By: Amlesh nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें