Virat Kohli-Anushka Sharma: आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ट्रैफिक का नियम तोड़ने की वजह से मुश्किलों में घिर गई हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा हाल ही में मुंबई की सड़कों पर लगने वाली भीड़ से बचने के लिए अपने बॉडीगार्ड संग बाइक पर डबिंग करने पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने हेलमेट नहीं पहना हुआ था. जिसके बाद अनुष्का को एक तरफ सोशल मीडिया पर हेलमेट के बिना बाइक राइड करने के कारण बुरी तरह ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. तो वहीं दूसरी तरफ ट्रैफिक पुलिस ने इसपर कड़े कदम उठाते हुए राइडर पर भारी जुर्माना ठोका है.
गौरतलब है कि मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने बिना हेलमेट बाइक चलाने पर अनुष्का शर्मा के बॉडीगार्ड सोनू शेख पर भारी जुर्माना लगाया है. मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने खुद इस बात की जानकारी देते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर चालान की कॉपी भी शेयर की है. ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, सेक्शन 129/194, सेक्शन 5/180 और सेक्शन 3 (1) 18 के तहत अनुष्का शर्मा के बॉडीगार्ड का बिना हेलमेट बाइक चलाने पर चालान काटा है. मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने एक्ट्रेस के बॉडीगार्ड को साढ़े 10 हजार रुपये का चालान भेजा है. वहीं, मुंबई ट्रैफिक पुलिस के अनुसार यह चालान जमा करा दिया गया है.
Challan has been issued under Sec 129/194(D), Sec 5/180 & Sec 3(1)181 MV act to the driver along with an fine of Rs. 10500 & been paid by the offender. https://t.co/aLp6JEstLO pic.twitter.com/Br0ByHZk4T
— Mumbai Traffic Police (@MTPHereToHelp) May 16, 2023
बता दें कि इससे पहले अमिताभ बच्चन ने भी ट्रैफिक से बचने के लिए बाइक पर लिफ्ट ली थी. जब इस पर बिग बी ट्रोल हुए तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा उन्होंने कोई रूल नहीं तोड़ा है. बिग बी ने लिखा था, ‘सच्चाई यह है कि लोकेशन शूट मुंबई की गलियों में थी, रविवार था और अनुमति लेकर ही बेल्लार्ड एस्टेट रास्ते से बाइक पर गया था, जो कॉस्ट्यूम मैंने पहना था वो मेरे किरदार का था.’
गौरतलब है कि विराट कोहली अभी आईपीएल में आरसीबी के लिए खेल रहे हैं. उनका फॉर्म इस सीजन कमाल का रहा है. कोहली ने अब तक 12 मैचों में 438 रन बनाए. इस सीजन उनका सर्वाधिक स्कोर 82 का है, जो उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ एम् चिन्नास्वामी स्टेडियम में बनाया था. उन्होंने अभी तक 6 अर्धशतक लगाए हैं.
Also Read: PBKS vs DC: पंजाब और दिल्ली में किसका पलड़ा भारी, मैच से पहले यहां देखिए हेड टू हेड आंकड़े