टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग एक बार फिर अपने ट्वीट से अपने चाहने वालों को चौंका दिया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में हिंदू धर्म के आठ अमर देवी देवताओं की तसवीर पोस्ट की है.
तसवीर के साथ उन्होंने लंबा ट्वीट भी किया है. सहवाग ने तसवीर के साथ बताया कि हिंदू धर्म में आठ कौन हैं, जिन्हें चिरंजीवी होने का वरदान प्राप्त है.
वीरु ने अमर ज्ञान के साथ लोगों को मौजूदा कोरोना महामारी से बचने के लिए आगाह भी किया है. सहवाग ने लिखा, वेद व्यास, महाबली, कृपाचार्य, हनुमान जी, महर्षि मार्कंडेय, अश्वथामा, परशुराम, विभीषण. ये अष्ट चिरंजीवी या हिंदू धर्म के आठ अमर हैं.
Also Read: IPL Record : आईपीएल में ये रिकॉर्ड हो गये अमर, तोड़ पाना किसी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं
उसके बाद सहवाग ने कोरोना संक्रमण से बचने की सलाह देते हुए लिखा, आप चिरंजीवी नहीं हैं, इसलिए कृपया मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें और यदि योग्य हों तो वैक्सीन लगवाएं.
Veda Vyasa, Mahabali, Kripacharya, Hanuman ji ,Maharishi Markandeya, Ashwathama ,Parshuram ,Vibhishan.
These are the Ashta Chiranjeevi or the eight immortals of Hindu dharma.You are not a Chiranjeevi ,so please wear a Mask, maintain Social distancing & get a vaccine if eligible pic.twitter.com/qDH9K9poUx
— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 6, 2021
सहवाग के इस ट्वीट से भी उनके फैन्स एक बार फिर चौंक गये. तसवीर देखकर लोगों को लगने लगा कि सहवाग को अचानक क्या हो गया. कुछ फैन्स ने सहवाग के इस ट्वीट की प्रशंसा की, तो एक यूजर ने लिखा कि सहवाग ने एक बार फिर से अपने ट्वीट से लोगों को चौंकाया.
Also Read: IPL 2021 : आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मॉरिस, कोहली से इस मामले में हैं अब भी पीछे
दरअसल इससे पहले सहवाग ने ट्वीट किया था कि अगर आपको पता चले की आपको केवल 6 महीने ही जिंदा रहना है, तो क्या करेंगे. इसपर लोग काफी परेशान हो गये थे और सहवाग से पूछने लगे थे कि आखिरी ऐसे ट्वीट की क्या वजह है.
गौरतलब है देश में इस समय कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 96 हजार से अधिक मामले सामने आये हैं. 5 अप्रैल को 1 लाख से अधिक मामले सामने आये थे. सबसे बड़ी चिंता की बात है कि इस बार कोरोना से देश में मरने वालों की संख्या अधिक है.
Posted By – Arbind Kumar Mishra