15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वसीम जाफर का जवाब सुन खिलाड़ी भी हुए हंसने को मजबूर, कोहली पर घटिया बयानबाजी करने वाले वॉन को दिया करारा जवाब

बता दें कि इंग्लैंड के दिग्गज ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पर एक बार फिर निशाना साधा था.

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन (Michael Vaughan) अब अपने खेल से ज्यादा अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं. इधर उधर की बातें कर विवादों में रहने की आदत सी हो गई है और भारतीय खिलाड़ियों की बुराई किए बिना तो उनका मन ही नहीं लगता है. अभी हाल ही में वॉन वे भारतीय कप्तान विराट कोहली और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी केन विलियमसन की तुलना करते हुए बहुत ही अजीब या बयान दिया था.

Undefined
वसीम जाफर का जवाब सुन खिलाड़ी भी हुए हंसने को मजबूर, कोहली पर घटिया बयानबाजी करने वाले वॉन को दिया करारा जवाब 3
वॉन ने विराट पर दिया था बेतुका बयान 

बता दें कि इंग्लैंड के दिग्गज ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पर एक बार फिर निशाना साधा था. वॉन ने स्पार्क स्पोर्ट से बात करते हुए कहा था कि अगर केन विलियमसन भारतीय होते तो वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होते. लेकिन वो विराट कोहली की बराबरी नहीं कर सकते क्योंकि उनके 100 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स नहीं हैं. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा कि केन क्रिकेट से परे हर साल विज्ञापनों से मोटी कमाई नहीं करते हैं. वॉन ने आगे कहा कि मुझे लगता है केन विलियमसन तीनों ही फॉर्मेट में बेस्ट हैं.

Undefined
वसीम जाफर का जवाब सुन खिलाड़ी भी हुए हंसने को मजबूर, कोहली पर घटिया बयानबाजी करने वाले वॉन को दिया करारा जवाब 4
जाफर ने दिया मुंहतोड़ जवाब 

वॉन के इस बयान पर पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर ने मुंहतोड़जवाब दिया है. अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाने वाले वसीम जाफर ने वॉन को भी उसी अंदाज में जवाब दिया. जाफर ने बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन का सहारा लेते हुए वॉन को दखलंदाजी करने वाला बता डाला. जाफर ने ट्वीट कर लिखा- “अतिरिक्त उंगली ऋतिक के पास है, लेकिन करता माइकल वॉन है.”

Also Read: पूर्व कोच डब्ल्यूवी रमन ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम पर लगाए गंभीर आरोप, सौरभ गांगुली और राहुल द्रविड़ को लिखा पत्र

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच 18 जून को इंग्लैंड के साउथैंप्टन में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) का फाइनल मुकाबला होगा. इन टीमों के प्रदर्शन के साथ ही दोनों टीमों के कप्तानों, विराट कोहली और केन विलियमसन, की भी टक्कर देखने लायक होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें