15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौन हैं क्रिकेटर यश ढुल, जिन्हें बीसीसीआई ने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए बनाया टीम का कप्तान

यश के पिता ने टाइम्स नाउ से कहा कि मुझे यह सुनिश्चित करना था कि उसे कम उम्र से ही खेलने के लिए सबसे अच्छी किट मिले. मैंने उसे बेहतरीन इंग्लिश विलो बैट दिए. उनके पास सिर्फ एक बल्ला नहीं था, मैं उन्हें अपग्रेड करता रहा. हमने अपने खर्चों में कटौती की.

नयी दिल्ली : अखिल भारतीय जूनियर चयन समिति ने रविवार को 2022 में आगामी आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की. बीसीसीआई ने यश ढुल को कप्तान के रूप में नामित किया. जो अब विराट कोहली, राहुल द्रविड़, रवि शास्त्री और पृथ्वी शॉ के साथ मार्की टूर्नामेंट में टीम का नेतृत्व करने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गये हैं.

दिल्ली में जन्मे यश ढुल के पास अतीत में कई टीमों की कप्तानी करने का मौका मिला है. उन्हें दिल्ली की अंडर-16, अंडर-19 और भारत की ‘ए’ अंडर-19 टीमों का नेतृत्व करने का अनुभव है और दाएं हाथ के बल्लेबाज को अक्सर उत्तम दर्जे का बल्लेबाज कहा जाता है. यश ढुल को 2021 एसीसी अंडर-19 एशिया कप के लिए भी टीम का कप्तान बनाया गया है.

Also Read: ICC U19 World Cup 2022: भारतीय टीम की घोषणा, यश धुल बनाये गये कप्तान, देखें पूरी सूची

हाल के दिनों में यश का शानदार फॉर्म है. इन्होंने सितंबर-अक्टूबर में आयोजित 2021-22 वीनू मांकड़ ट्रॉफी में डीडीसीए के लिए 5 मैचों में 75.50 के चौंका देने वाले औसत से 302 रन बनाए.

पारिवारिक पृष्ठभूमि

शीर्ष स्तर के अधिकांश खिलाड़ियों की तरह यश के परिवार को भी खेल में अपने बच्चे के विकास को सुनिश्चित करने के लिए कुछ बलिदान देने पड़े. हाल ही में एक इंटरव्यू में यश के पिता ने खुलासा किया कि उन्होंने एक कॉस्मेटिक ब्रांड के साथ एक कार्यकारी के रूप में काम किया और अंततः उन्होंने अपने बेटे के क्रिकेट का समर्थन करने के लिए यह सब छोड़ दिया.

यश के पिता ने टाइम्स नाउ से कहा कि मुझे यह सुनिश्चित करना था कि उसे कम उम्र से ही खेलने के लिए सबसे अच्छी किट मिले. मैंने उसे बेहतरीन इंग्लिश विलो बैट दिए. उनके पास सिर्फ एक बल्ला नहीं था, मैं उन्हें अपग्रेड करता रहा. हमने अपने खर्चों में कटौती की. मेरे पिता एक आर्मी मैन थे. उन्हें जो पेंशन मिलती थी उसका इस्तेमाल घर चलाने में होता था. यश को हमेशा आश्चर्य होता था कि हम इसे कैसे प्रबंधित कर रहे हैं.

Also Read: T20 World Cup: डेविड वॉर्नर के बचाव में उतरे जस्टिन लैंगर, दो टप्पे वाली गेंद पर छक्का लगाने की हो रही आलोचना

यश ने कहा कि कोई भी जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलता है, उससे सीखने के लिए काफी अच्छा है. मैं हर किसी के खेल का बारीकी से पालन करता हूं. मैं किसी की नकल नहीं करता, लेकिन हर कोई मेरा हीरो है. 14 जनवरी से वेस्टइंडीज में शुरू होने वाले टूर्नामेंट के 14वें संस्करण में 48 मैचों में 16 टीमें ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी. भारत 15 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा और फिर 19 और 22 जनवरी को आयरलैंड और युगांडा से भिड़ेगा.

भारतीय टीम

यश ढुल (कप्तान), हरनूर सिंह, अंगक्रिश रघुवंशी, एसके राशिद (उप-कप्तान), निशांत सिंधु, सिद्धार्थ यादव, दिनेश बाना (विकेटकीपर), आराध्य यादव (विकेटकीपर), राज अंगद बावा, मानव पारख, कौशल तांबे , आरएस हैंगरगेकर, वासु वत्स, विक्की ओस्तवाल, रविकुमार, गर्व सांगवान.

स्टैंडबाय खिलाड़ी : ऋषि रेड्डी, उदय सहारन, अंश गोसाई, अमित राज उपाध्याय, पीएम सिंह राठौर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें