21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Women’s T20 Asia Cup: आज पाकिस्तान से भिड़ेगी भारतीय महिला टीम, जानें कब और कहां देखें मैच, प्लेइंग XI

महिला टी20 एशिया कप में आज भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. मैच दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. भारतीय महिला टीम अपने तीनों मुकबाले जीत कर टूर्नामेंट में मजबूत पकड़ बनायी हुई है. दोनों टीमों के बीच कड़े टक्कर की उम्मीद हैं. मैच से पहले जानें कहां देखें लाइव और दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI.

Women’s T20 Asia Cup 2022: महिला टी20 एशिया कप में आज (7 अक्टूबर) भारतीय महिला टीम पाकिस्तान की टीम (IND-W vs PAK-W) का सामना करेगी. यह मुकाबला सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय महिला टीम इस टूर्नामेंट में अब तक के सभी मुकाबले जीतते आई है. टीम इस मैच में भी जीत के सिलसिले जारी रखना चाहेगी. वहीं पाकिस्तान महिला टीम भी बिस्माह मारुफ की कप्तानी में अपने तीन मैचों में से दो में जीत दर्ज कर चुकी है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है.

भारतीय टीम लगा चुकी है जीत की हैट्रिक

भारतीय महिला टीम ने अपने पिछले मैचों में सबसे पहले श्रीलंकाई टीम के 41 रनों से हराया. इसके बाद दूसरे मुकाबले में मलेशिया महिला टीम को 30 रनों से मात दी थी. वहीं तीसरे मैच में जीत की हैट्रिक लगाते हुए यूएई महिला टीम के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की. भारतीय महिला टीम क पॉइंट्स टेबल में 6 पॉइंट्स के साथ शीर्ष स्थान पर है. अब टीम पाकिस्तान के खिलाफ चौथे मुकाबले में जीत के साथ टूर्नामेंट में मजबूत पकड़ बनाना चाहेगी. बता दें कि भारत ने जुलाई में राष्ट्रमंडल खेलों में पाकिस्तान को आसानी से हराया था. दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 5 मैचों भारतीय टीम विजयी रही है.

Also Read: IND vs SA 1st ODI: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को नौ रन से हराया, वनडे सीरीज में 1-0 से बनायी बढ़त
पिच रिपोर्ट

सिलहट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है. यहां बल्लेबाज अच्छा स्कोर बना सकते हैं. मैच के शुरुआत में तेज गेंदबाजों को भी मदद मिल सकती है, जबकि बीच के ओवरों में स्पिनरों के घातक गेंदबाजी देखने को मिल सकती है.

कब और कहां देखें लाइव?

भारत-पाकिस्तान टी20 मैच आज दोपहर 1:30 बजे शुरू होगी. सिलहट में खेले जा रहे इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर होगा. वहीं आप इसका लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार चैनल पर भी देख जा सकते हैं.

Also Read: IND vs SA: रांची में होने वाले ODI मैच की टिकटों की बिक्री शुरू, अब भी है सस्ता टिकट खरीदने का मौका
भारत संभावित प्लेइंग XI

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), सब्बिनेनी मेघना, स्मृति मंधाना (उप कप्तान), दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, मेघना सिंह, पूजा वस्त्राकर और राजेश्वरी गायकवाड़.

पाकिस्तान संभावित प्लेइंग XI

बिस्माह मरूफ (कप्तान), आलिया रियाज, आयशा नसीम, ​​डायना बेग, कायनात इम्तियाज, मुनीबा अली (विकेटकीपर), निदा डार, ओमैमा सोहेल, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, और तुबा हसन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें