भारतीय महिला टीम ने आज वर्ल्ड कप के अपने तीसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज को बुरी तरह हरा दिया है. भारत ने शानदार 155 रनों की जीत दर्ज की. सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और उपकप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार शतक लगाया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 317 रन बनाये जो टूर्नामेंट के इतिहास में उसका सर्वोच्च स्कोर है.
स्मृति मंधाना ने अपना पांचवां वनडे शतक जड़ा. मंधाना ने 123 गेंद पर 13 चौकों और दो छक्कों की मदद से 119 रन बनाये. जबकि हरमनप्रीत कौर ने 107 गेंद पर 10 चौकों और दो छक्कों की सहायता से 109 रन बनाये. यह हरमनप्रीत का चौथा शतक है और विश्व कप 2017 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 171 रन बनाने के बाद पहला शतक है.
Also Read: महिला विश्व कप के वार्म अप मैच में टीम इंडिया ने दिखाया दम, हरमनप्रीत की शतक से दक्षिण अफ्रीका को हराया
मंधाना और हरमनप्रीत ने चौथे विकेट के लिए 184 रन की साझेदारी की और भारत के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया. महिला विश्व कप में भारत के लिए किसी भी विकेट के लिए की गयी यह सबसे बड़ी साझेदारी है. वेस्टइंडीज की बात करें तो टीम की अनीसा मोहम्मद ने 59 रन बनाए. गेंदबाजी में डिएंड्रा डोटिन, शकीरा सलमान, हेली मैथ्यूज और आलिया अलेने को एक-एक विकेट मिला.
आज के मैच में भी कप्तान मिताली राज का बल्ला खामोश ही रहा. हालांकि उन्होंने एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. भारत की ओर से यस्तिका भाटिया ने 21 गेंद पर 31 रन बनाए. दीप्ति शर्मा भी कोई कमाल नहीं दिखा पायी और 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गयीं. इसके बाद मंधाना और कौर ने 20 ओवर में 100 रन बनाकर भारत की पारी को आगे बढ़ाया.
Also Read: मिताली राज ने तोड़ा महिला विश्व कप का बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली पहली महिला कप्तान बनी
35.4 ओवर में ही भारत 200 के आंकड़े को पार कर गया. मंधाना ने अपना अर्धशतक 66 गेंद में पूरा किया, जबकि अगले 43 गेंद में ही उन्होंने 100 रन बना लिए. 96 रन के स्कोर पर एक बार उन्हें जीवनदान भी मिला. भारत ने अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 170 रनों से जीता था. इस जीत के साथ टीम इंडिया अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गयी है.
न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के भी चार-चार अंक हैं लेकिन भारत का नेट रनरेट बाकी टीमों से बेहतर है. एक विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरूआत बेहतरीन रही. सलामी बल्लेबाज डिएंड्रा डोटिन के 62 रन और हेली मैथ्यूज के 43 रन से वेस्टइंडीज ने 12.1 ओवर में 100 रन बना लिए. इसके बाद भारतीय स्पिनर स्नेह राणा ने तीन और तेज गेंदबाज मेघना सिंह ने दो विकेट लेकर शीर्षक्रम को दबाव में ला दिया.