WPL 2023 Points Table: महिला प्रीमियर लीग 2023 में दिल्ली कैपिटल्स ने सोमवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से हरा दिया. अंक तालिका की शीर्ष दो टीमों के बीच हुए इस मुकाबले में दिल्ली की टीम ने मुंबई को आठ विकेट पर 109 रन पर रोकने के बाद महज 9 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस जीत से दिल्ली की टीम अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गयी जबकि मुंबई की टीम दूसरे स्थान पर खिसक गयी. तो आइए जानते हैं मुंबई की लगातार दूसरी हार के बाद क्या प्वॉइंट्स टेबल का ताजा हाल.
मुंबई इंडियंस पर धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद दिल्ली कैपिटल्स डब्ल्यूपीएल प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. जबकि मुंबई की टीम लगातार दूसरी हार के बाद दूसरे स्थान पर खिसक गई है. दोनों टीमों के सात मैच में 10-10 अंक है, लेकिन इस जीत के बाद दिल्ली का नेट रन रेट मुंबई से बेहतर हो गया. वहीं, तीसरे नंबर पर यूपी वॉरियर्स की टीम है. जिसने 7 में से चार मैच जीते हैं. यूपी की टीम ने सोमवार को ही खेले गए मुकाबले में गुजरात जायंट्स को 3 विकेट से हराया. इसी के साथ यूपी के कुल 8 अंक हो गए हैं और प्लेऑफ पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है. मुंबई और दिल्ली की टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है.
आरसीबी और गुजरात की टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद खत्म हो गई है. आरसीबी की टीम सात में से सिर्फ 2 मैच जीतकर 4 अंक के साथ चौथे स्थार पर है. तो वहीं, गुजरात की टीम अपने आठों मुकाबले खेलने के बाद केवल 2 में जीत दर्ज कर पायी और अंक तालिका में सबसे आखिरी में बनी हुई. ऐसे में दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. बता दें कि लीग चरण में शीर्ष पर रहने वाली टीम फाइनल में सीधे क्वालीफाई करेगी जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मैच होगा.
Also Read: WPL 2023, MI vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने 9 विकेट से जीता मैच, मुंबई को मिली लगातार दूसरी हार